रोमांटिक ‘सैयारा’ के बाद अनीत पड्डा अब हॉरर अवतार में, नई फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ हुई अनाउंस, रिलीज डेट जानें
Aneet Padda Horror Film: ‘सैयारा’ के रोमांटिक किरदार ‘वाणी बतरा’ से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा अब हॉरर की दुनिया में कदम रख रही हैं. एक्ट्रेस मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स* की अगली बड़ी फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं. दरअसल, 21 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की ‘थामा’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में ‘शक्ति शालिनी’ का टीजर दिखाया गया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. ऐसे में आइए आपको फिल्म की रिलीज डेट और बाकी जरूरी डिटेल्स बताते हैं.
अनीत पड्डा की नई हॉरर फिल्म अनाउंस
Two queens, one universe 💥 Welcome to MHCU, Aneet ❤#ShraddhaKapoor #AneetPadda #MHCU pic.twitter.com/oqgSWkiwbE
— ☆ (@taaraagnihotri) October 21, 2025
फिल्म की अनाउंसमेंट टीजर क्लिप में, घने जंगल के बीच एक रहस्यमयी महिला सफेद लहंगे में हवा में तैरती दिखाई देती है. उसका चेहरा नहीं दिखता, लेकिन दर्शकों को पूरा यकीन है कि वह अनीत पड्डा ही हैं.
यह क्लिप थामा के पोस्ट क्रेडिट सीन में दीखता है, जिसके साथ स्क्रीन पर लिखा है, “रक्षक. विध्वंसक (Destroyer). सभी की मां. शक्ति शालिनी में अनीत पड्डा. शक्ति 24 दिसंबर, 2026 को रिलीज होगी.” अब इस खबर ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है और कई फैंस अनीत की सराहना कर रहे हैं और उनके नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई दे रहे हैं.
फैंस ने किया रिएक्ट
एक सोशल मीडिया यूजर ने वायरल क्लिप पर कमेंट करते हुए लिखा, “यह फिल्म एक एक्ट्रेस के रूप में अनीत की क्षमता को साबित करेगी. इसके लिए उन्हें वाकई कड़ी मेहनत करनी होगी.” वहीं, दूसरे इंटरनेट यूजर ने दावा किया, “मुझे लगता है कि यह उनके लिए एक लिटमस टेस्ट होगा… उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी.” जबकि एक अन्य ने लिखा, “अब यह फिल्म उनकी अभिनय क्षमता को साबित करेगी. अब ‘सैयारा’ के बाद, उन पर बहुत दबाव है. देखते हैं कि वह इसमें कामयाब हो पाती हैं या नहीं.”
सैयारा हिट हुई या फ्लॉप?
सैयारा बॉक्स ऑफिस पर 329.72 नेट (भारत) में कमाते हुए ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
सैयारा का लीड एक्टर कौन है?
सैयारा के लीड एक्टर अहान पांडे हैं.
सैयारा ने वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन किया?
सैयारा ने वर्ल्डवाइड 570.32 करोड़ रुपए कमाए है.
यह भी पढ़ें: Krrish 4 में ऋतिक रोशन के साथ दोबारा काम करेंगे रजत बेदी? एक्टर बोले- इससे बेहतर कुछ नहीं