EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नहीं रहे ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’, 84 साल की उम्र में असरानी का निधन



Asrani Death: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार गोवर्धन असरानी उर्फ ‘असरानी’ का सोमवार को निधन हो गया है. वह 84 साल के थे. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में शोले, अभिमान, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, भूल भुलैया समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया है. शोले में उनके ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ वाला डायलॉग काफी प्रसिद्ध हुआ था.