EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

थिएटर्स और ओटीटी के बाद प्रभास-अक्षय कुमार की कैमियो फिल्म ‘कन्नप्पा’ अब टीवी पर, जानें कब और कहां देखें पौराणिक ड्रामा


Kannappa On TV: इस छोटी दिवाली पर टीवी स्क्रीन पर भक्ति और महाकाव्य का संगम देखने को मिलेगा. दरअसल, विष्णु मांचू, अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल जैसे दिग्गज कलाकारों के कैमियो से सजी पौराणिक फिल्म ‘कन्नप्पा’ अपने वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है. मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म श्रद्धा, प्रेम और त्याग की अद्भुत कहानी है, जो भगवान शिव के एक सच्चे भक्त की भक्ति यात्रा को शानदार विजुअल्स के साथ प्रस्तुत करती है. आइए बताते हैं पूरी डिटेल्स.

कब और कहां देख सकते हैं ‘कन्नप्पा’?

फिल्म के आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट पर साझा किए गए पोस्ट के अनुसार , “कल (19 अक्टूबर, 2025), दिव्य कथा आपके स्क्रीन पर आ रही है! #कन्नप्पा के साथ भक्ति, प्रेम और प्रकाश का जश्न मनाएं.”

दक्षिण भारत के दर्शक इस फिल्म को अपनी-अपनी भाषाओं में देख सकते हैं —

  • जेमिनी टीवी (तेलुगु) – दोपहर 12 बजे
  • सन टीवी (तमिल) – सुबह 9:30 बजे
  • सूर्या टीवी (मलयालम) – दोपहर 2:30 बजे
  • उदय टीवी (कन्नड़) – दोपहर 12 बजे

पोस्ट में यह भी लिखा गया, “एक कहानी जो इस दिवाली हर दिल को एक कर देगी. हर हर महादेव. हर घर महादेव.” हालांकि, हिंदी प्रीमियर की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

थिएट्रिकल रिलीज के दौरान, कन्नप्पा ने भारत में लगभग ₹33.01 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹43.5 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन औसत रहा और यह फ्लॉप साबित हुई, लेकिन इसके भव्य सेट, विजुअल इफेक्ट्स और दिव्य कहानी ने दर्शकों के दिल जीत लिए.

कन्नप्पा का निर्देशन किसने किया था?

कन्नप्पा का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है

कन्नप्पा में किस एक्टर का कैमियो है?

कन्नप्पा में अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल जैसे सुपरस्टार्स का कैमियो है.

कन्नप्पा हिट हुई या फ्लॉप?

कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी.

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 18: पास या फेल? क्या 500 करोड़ कमाने के बाद ‘कांतारा चैप्टर 1’ की हालत 18वें दिन ढेर? रिपोर्ट्स से खुले पत्ते