EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पास या फेल? क्या 500 करोड़ कमाने के बाद ‘कांतारा चैप्टर 1’ की हालत 18वें दिन ढेर? रिपोर्ट्स से खुले पत्ते


Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 18: ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’, 2 अक्टूबर को रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. शानदार वर्ड-ऑफ-माउथ और दमदार परफॉर्मेंस के दम पर यह फिल्म तीसरे हफ्ते में भी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. हालांकि अब फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है, लेकिन इसका जादू दर्शकों पर अब भी कायम है. ऐसे में आइए इसके 19वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट जानते हैं.

कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 18

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, कांतारा चैप्टर 1 ने रिलीज के 18वें दिन भारत में 4 बजे तक लगभग ₹8.82 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन ₹515.07 करोड़ तक पहुंच चुका है.

दूसरे हफ्ते के अंत में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन फिल्म अब ₹500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.

कांतारा चैप्टर 1 की डे वाइज कलेक्शन रिपोर्ट

Day Collection (₹ Crore)
Day 1 61.85
Day 2 45.40
Day 3 55.00
Day 4 61.50
Day 5 31.25
Day 6 16.67
Day 7 25.25
Day 8 20.50
Day 9 22.00
Day 10 39.00
Day 11 39.75
Day 12 13.35
Day 13 4.15
Day 14 10.50
Day 15 8.85
Day 16 8.50
Day 17 12.50
Day 18 8.82 (Early Reports)
Total India 515.07 Cr

वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिपोर्ट

भारत के अलावा दुनियाभर में भी कांतारा चैप्टर 1 ने शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने दुनियाभर में ₹700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, यह आंकड़े अभी Sacnilk पर अपडेट नहीं हुए हैं, लेकिन मेकर्स ने अपने ऑफिशियल पोस्टर के जरिए इसकी पुष्टि कर दी है.

फिल्म के बारे में

कांतारा चैप्टर 1, 2022 की ब्लॉकबस्टर कांतारा का प्रीक्वल है. यह फिल्म देवता, आस्था और लोककथाओं की रहस्यमयी कहानी पर आधारित है. ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म में न केवल निर्देशन किया है, बल्कि मुख्य भूमिका भी निभाई है. उनकी परफॉर्मेंस और फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की खूब तारीफ हो रही है.

कांतारा चैप्टर 1 का राइटर कौन है?

कांतारा चैप्टर 1 का राइटर, डायरेक्टर और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी हैं.

कांतारा का अर्थ क्या है?

कांतारा एक कन्नड़ शब्द है, जिसका अर्थ रहस्यमय जंगल होता है.

कांतारा चैप्टर 1 की लीड एक्ट्रेस कौन है?

कांतारा की लीड एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत है.

यह भी पढ़ें: Gabru Release Date: बॉर्डर 2 के बाद ‘गबरू’, सनी देओल की नई फिल्म का पहला मोशन पोस्टर आउट, रिलीज डेट का भी हुआ अनाउंसमेंट