बॉर्डर 2 के बाद ‘गबरू’, सनी देओल की नई फिल्म का पहला मोशन पोस्टर आउट, रिलीज डेट का भी हुआ अनाउंसमेंट
Sunny Deol New Movie Release Date: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्शन हीरो सनी देओल ने अपने फैन्स को जन्मदिन (18 अक्टूबर, 2025) के अगले दिन एक जबरदस्त सरप्राइज दिया है. ‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब सनी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी नई फिल्म ‘गबरू’ के साथ तहलका मचाने आ रहे हैं. रविवार को सनी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया, जिसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. ऐसे में आइए आपको फिल्म की पूरी डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें फिल्म का मोशन पोस्टर-
सनी देओल की नई फिल्म गबरू का मोशन पोस्टर रिलीज
गबरू बने सनी देओल ने अपनी नई फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में दमदार डायलॉग लिखा कि “ताकत वो नहीं है जो आप दिखाते हैं, ताकत वो है जो आप करते हैं!”
इसके साथ उन्होंने लिखा, “आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. #Gabru सिनेमाघरों में 13 मार्च 2026 को. साहस, विवेक और करुणा की कहानी- मेरे दिल से… दुनिया के लिए.”
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
मोशन पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा, “एक और गदर का इंतजा!” तो किसी ने कहा, “सनी सर = भारतीय सिनेमा के असली हीरो”.
सनी देओल की आने वाली फिल्में
सनी देओल हाल ही में साल की शुरुआत (अप्रैल 2025) में फिल्म ‘जाट’ (अप्रैल 2025) में दमदार एक्शन करते नजर आए. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन हमेशा की तरह दर्शकों को सनी देओल पंसद आए. वहीं, उनकी दूसरी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी, जिसमें सनी फौजी की भूमिका को दोहराएंगे. इसके बाद फिर वह ‘गबरू’ में दिखेंगे, जो 13 मार्च 2026 को आएगी. यह मूवी एक्शन और इमोशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन होने वाली है.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 में पंजुरली-गुलिगा देव के बाद भगवान हनुमान बनेंगे ऋषभ शेट्टी, अगली फिल्म को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है