EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आयुष्मान खुराना या हर्षवर्धन राणे, एडवांस बुकिंग में थामा- एक दीवाने की दीवानियत में से किसने मारी बाजी?


Thamma VS Ek Deewane Ki Deewaniyat: मैडॉक फिल्म्स की सुपरनैचुरल फिल्म ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ इस दीवाली 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा. फिल्म की की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. ‘थामा’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना हैं. जबकि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में हर्षवर्धन राणे के अलावा सोनम बाजवा है. चलिए आपको बताते हैं कि एडवांस बुकिंग में किसने बाजी मारी.

‘थामा’ पहले दिन कितनी कमाई करेगी?

हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 10424 शोज में 59477 टिकट बेच डाले है और अबतक 1.68 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. ब्लॉक सीट्स से फिल्म ने 5.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि ये कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद है. ट्रेंड एक्सपर्ट्स के अनुसार, फिल्म 15-20 करोड़ रुपये की कमाई पहले दिन कर सकती है.

Thamma vs ek deewane ki deewaniyat: आयुष्मान खुराना या हर्षवर्धन राणे, एडवांस बुकिंग में थामा- एक दीवाने की दीवानियत में से किसने मारी बाजी? 4

एक दीवाने की दीवानियत की एडवांस बुकिंग

सैकनिल्क के अनुसार, एक दीवाने की दीवानियत ने अब तक भारत में सिर्फ 54.61 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. ब्लॉक सीट्स को मिलाकर मूवी ने फिलहाल 1.54 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. ये नंबर्स अभी और बढ़ेंगे क्योंकि मूवी के रिलीज होने में अभी वक्त है.

Image 231
Thamma vs ek deewane ki deewaniyat: आयुष्मान खुराना या हर्षवर्धन राणे, एडवांस बुकिंग में थामा- एक दीवाने की दीवानियत में से किसने मारी बाजी? 5

एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी?

एडवांस बुकिंग में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की फिल्म ने बाजी मार ली है. थामा ने अब तक 5.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जबकि एक दीवाने की दीवानियत ने एडवांस बुकिंग में सिर्फ 1.52 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

हर्षवर्धन राणे की पिछली रिलीज कौन सी थी?

दरअसल, हर्षवर्धन राणे की फिल्म सनम तेरी कसम को दोबारा से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. दोबारा रिलीज होने पर फिल्म को दर्शकों से खास कर युवाओं से खूब प्यार मिला. एक्टर की आने वाली फिल्म सिला है, जिसका पोस्टर उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था.

यह भी पढ़ें- Thamma Advance Booking: दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर छा सकती है आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी, एडवांस बुकिंग में बेच दिए इतने टिकट्स