EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

असम के सीएम ने लिखा जुबीन गर्ग के लिए भावुक संदेश, कहा- ‘बहुत जल्दी चले गए’


Zubeen Garg Death: बॉलीवुड और असम की संगीत दुनिया के मशहूर गायक जुबीन गर्ग का शुक्रवार को सिंगापुर में दुखद निधन हो गया. 52 वर्षीय जुबीन गर्ग एक स्कूबा डाइविंग हादसे में समुद्र में गिर गए. उन्हें तुरंत समुद्र से बचाया गया और सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

जुबीन गर्ग सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में 20 और 21 सितंबर को परफॉर्म करने के लिए गए थे. उन्होंने 2000 के दशक में फिल्म Gangster के गाने Ya Ali के जरिए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई.

असम के मुख्यमंत्री का भावुक संदेश

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने जुबीन गर्ग को “असम का फेवरेट रॉकस्टार” बताते हुए उनकी असामयिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने अपने भावुक पोस्ट में लिखा: “आज असम ने अपने एक प्रिय बेटे को खो दिया. जुबीन हमारे लिए सिर्फ एक गायक नहीं थे, बल्कि उनकी आवाज लोगों के दिल और आत्मा तक पहुंचती थी. उनका जाना एक ऐसा खालीपन छोड़ गया है जिसे भर पाना असंभव है.”

सरमा ने आगे कहा कि जुबीन गर्ग की संगीत यात्रा और समाज से जुड़ाव हमेशा याद रखा जाएगा. उनके काम ने न केवल असम की संस्कृति को समृद्ध किया बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.

फैंस के बीच शोक की लहर

जुबीन गर्ग की मधुर आवाज और उनके गीतों की जादुई क्षमता ने लोगों को सदाबहार आनंद और सांस्कृतिक पहचान दी. उनके निधन से न केवल संगीत प्रेमियों को गहरा दुःख हुआ है, बल्कि पूरे देश ने एक महान कलाकार को खो दिया है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस और साथी कलाकार लगातार शोक व्यक्त कर रहे हैं.

जुबीन गर्ग हमेशा असम और भारत के संगीत प्रेमियों के दिलों में जीवित रहेंगे. उनका योगदान, उनकी आवाज़ और उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत आने वाले कई वर्षों तक प्रेरणा देती रहेगी.

यह भी पढ़ें: Zubeen Garg Death: ‘या अली’ फेम सिंगर जुबीन गर्ग का निधन, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ हादसा