The Bads Of Bollywood: सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू ‘The Bads of Bollywood’ के प्रीमियर की मेजबानी की. मुंबई में बुधवार को आयोजित इस प्रीमियर में माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, काजोल, फराह खान, करण जौहर और कई अन्य बड़े सितारे शामिल हुए. ऐसे में एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिस्में आर्यन अपने क्लासमेट्स के साथ नजर आ रहे हैं.
आर्यन ने अपने स्कूल के दोस्तों को किया इनवाइट
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ध्यान उस तस्वीर ने खींचा, जिसमें आर्यन अपने स्कूल दोस्तों के साथ पोज देते नजर आए. प्रीमियर में आर्यन खान ने अपने परिवार को बुलाया, जिसमें शाहरुख खान, गौरी खान, सुहाना खान और अबराम खान शामिल थे. इसके अलावा उन्होंने अपने क्लासमेट्स को भी आमंत्रित किया, जिन्होंने इस खास मौके पर उनके साथ मौजूद होकर उनका समर्थन किया.
वायरल हो रही दिल छू लेने वाली तस्वीरें
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में स्कूल के दिनों और प्रीमियर के दिन के ‘बिफोर-एंड-आफ्टर’ पलों को दिखाया गया है. आर्यन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस तस्वीर को शेयर कर पुष्टि की कि उन्होंने अपने दोस्तों को प्रीमियर में बुलाया. फैंस ने आर्यन की इस भावनात्मक पहल की जमकर तारीफ़ की.
आर्यन का डायरेक्टोरियल डेब्यू
आर्यन खान का यह डेब्यू शो 18 सितंबर को Netflix पर रिलीज हुआ. इस शो में मुख्य भूमिकाओं में लक्ष्या, सहहर बंबा, बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव ज्यूयाल, अन्या सिंह, विज़ायंत कोहली और गौतमी कपूर हैं.
कहानी और स्पेशल कैमियो
शो की कहानी आसमान सिंह (लक्ष्या) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक महत्वाकांक्षी नया स्टार है. उसके साथ हैं उसका वफादार दोस्त परवेज (राघव ज्यूयाल) और मैनेजर सान्या (अन्या सिंह). सात-एपिसोड का यह शो ह्यूमर के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री पर हल्की-फुल्की टिप्णी करता है. इस शो में आमिर खान, सलमान खान, रणवीर सिंह और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों के कैमियो भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: The Bads of Bollywood: ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से निर्देशक बने आर्यन खान, विजय वर्मा ने जमकर की तारीफ, बोले– कमाल का शो