Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा ने रचा इतिहास, ओपनिंग डे पर 14 फिल्मों को दी मात, अगला टारगेट अजय-अक्षय
Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ फिल्म ने कमाल करना शुरू कर दिया है. सुभाष कपूर की ओर से निर्देशित इस फिल्म ने ओपनिंग डे के शुरूआती कलेक्शन में ही 14 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
‘जॉली एलएलबी 3‘ का ओपनिंग डे का कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk की शुरूआती रिपोर्ट (दोपहर 3 बजे तक) के अनुसार, ‘जॉली एलएलबी 3‘ ने पहले दिन 3.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जॉली त्यागी (अरशद वारसी) और जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) की तकरार, सौरभ शुक्ला की कॉमेडी और कोर्ट रूम ड्रामा दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने में कामयाब रही. हालांकि, यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और शाम तक इनमें अच्छी-खासी बढ़त हो सकती है.
ओपनिंग डे पर ‘जॉली एलएलबी 3’ ने तोड़ा इन 14 फिल्मों का रिकॉर्ड
- महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़
- निकिता रॉय- 22 लाख
- आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख
- केसरी वीर- 25 लाख रुपये
- कंपकंपी- 26 लाख रुपये
- द भूतनी- 1.19 करोड़
- फुले- 15 लाख रुपये
- ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़
- क्रेजी- 1.10 करोड़
- सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख
- मेरे हसबैंड की बीवी-1.75 करोड़
- लवयापा- 1.25 करोड़
- आजाद- 1.50 करोड़
- फतेह- 2.61 करोड़
इस रफ्तार को देखते हुए लगता है कि यह शाम तक धड़क 2, बैडएस रवि कुमार और इमरजेंसी को भी पीछे कर देगी. वहीं, फिल्म का प्रदर्शन और अच्छा हुआ तो यह सनी देओल परम सुंदरी, सन ऑफ सरदार 2, केसरी चैप्टर 2 और जाट को भी मात दे सकती है.
यह भी पढ़े: Box Office Report: जॉली एलएलबी 3, निशानची या अजेय? बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज हुई तीन फिल्में, जानें कौन छाया और कौन फुस्स?
यह भी पढ़े: Jolly LLB 3 X Review: सोशल मीडिया पर छाया अक्षय- अरशद का कोर्टरूम ड्रामा, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर एंटरटेनर
The post Jolly LLB 3 Box Office Records: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा ने रचा इतिहास, ओपनिंग डे पर 14 फिल्मों को दी मात, अगला टारगेट अजय-अक्षय appeared first on Prabhat Khabar.