EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शाहरुख खान के बेटे आर्यन के सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला रिव्यू आया सामने, जानें कितने मिले स्टार्स


The Bads Of Bollywood First Review: शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग से ज्यादा चर्चा अपने बेटे आर्यन खान की वजह से है. आर्यन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं और वह डायरेक्शन में अपना पहला कदम रख रहे हैं. आर्यन की पहली वेब सीरीज​ द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से डेब्यू कर रहे हैं. यह एक एक्शन-कॉमेडी स्ट्रीमिंग सीरीज है, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज को स्टारकिड ने खुद लिखा, क्रिएट और डायरेक्ट किया है. सीरीज का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का पहला रिव्यू आया सामने

क्रिटिक कुलदीप गढ़वी ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की रिव्यू करते हुए लिखा, “क्या अनुभव था. आर्यन खान आप एक जादूगर हैं. आपने क्या तूफान मचा दिया है. यह निश्चित रूप से मेरे जरिए देखी गई सबसे बेहतरीन नेटफ्लिक्स सीरीज में से एक है. मैं ईमानदारी से अवाक हूं कहानी विस्फोटक है-जिस तरह से यह बॉलीवुड को प्रदर्शित करती है और फिल्म उद्योग को प्रस्तुत करती है वह बिल्कुल अद्भुत है.”

The bads of bollywood first review: शाहरुख खान के बेटे आर्यन के सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला रिव्यू आया सामने, जानें कितने मिले स्टार्स 3

कुलदीप गढ़वी ने सीरीज को दिए 5 स्टार

कुलदीप गढ़वी ने आगे लिखा, बॉबी देओल, मनोज पाहवा, गौतमी कपूर, राघव जुयाल सबने दमदार परफॉर्मेंस दी है. इसके अलावा सीरीज में कैमियो रोल में शाहरुख खान, करण जौहर, आमिर खान, सलमान खान, रणवीर सिंह दिखे हैं. उन्होंने इस सीरीज को 5 स्टार दिया है और कहा कि ये बिल्कुस मिस नहीं किया जा सकता.

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर क्या बोले बॉबी देओल

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर पिंकविला से बातचीत में बॉबी देओल ने कहा था, ”मुझे जब फोन आया तो रेड चिलीज का की हम एक शो बना रहे हैं और आर्यन डायरेक्ट कर रहा है. तो मैंने सीधा बोल दिया मैं कर रहा हूं. पर जो डेडिकेशन, जो आग उसके अंदर है, ये बहुत रेयर होता है किसी भी कलाकार में. और वह जो है, वह यूनिक है, स्पेशल है और ये शो जो शो है सब उसकी वजह से है.”

यह भी पढ़ें– Jolly LLB 3 Advance Booking: क्या पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत करेगी ‘जॉली एलएलबी 3’? एडवांस बुकिंग के आंकड़े देते हैं इशारा