EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पोद्दार हाउस में गुंजेगी किलकारियां, ये बनेगी मां, इन 3 शख्स को गायब देख चौंक जाएगा अरमान


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड काफी मजेदार होने वाले हैं. अरमान एक बार फिर अपनी एक्स वाइफ का साथ देगा. वह उसके मुश्किल वक्त में खड़ा रहेगा. उधर, दादीसा भी अभीरा की हालत देखकर दुखी होती हैं. वह उसे मसूरी के अपने रिसॉर्ट में भेजने की प्लानिंग बनाती हैं. उसे लगता है कि हवा बदलेगा, तो वह धीरे धीरे ठीक हो जाएगी. दादीसा जानती हैं कि अरमान उनकी बात नहीं मानेगा, इसलिए वह मायरा से कहती हैं कि वह यह बात पापा को न बताए.

गीतांजलि अभीरा से पूछती है ये सवाल

दादीसा और मायरा बाद में अभीरा से मिलने उसके कमरे में जाती हैं, लेकिन वह वहां नहीं रहती है. जिससे दोनों चिंता में रहती हैं. हालांकि मायरा अलमारी खोलती है, जिसमें अभीरा छिपी रहती है. अभीरा की खामोश पीड़ा देखकर उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. इधर गीतांजलि अरमान से पूछती है कि क्या वह अभीरा के कमरे के बाहर रात बिताने की योजना बना रहा है. अरमान कहता है कि अभीरा उसकी जिम्मेदारी है और तलाक का कागज भी उसे बदल नहीं सकता. गीतांजलि हैरान और परेशान हो जाती है.

तान्या पोद्दार हाउस को सुनाएगी खुशखबरी

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार पोद्दार हाउस में किलकारियां गुंजने वाली है, क्योंकि तान्या सबको गुडन्यूज देगी. वह कृष के बच्चे की मां बनने वाली है. इस खबर से पूरा घर खुश हो जाएगा और उसके ढेर सारी बधाइयां देगा. जैसे सबने अभीरा और रूही की देखभाल की थी, उसे भी वहीं ट्रीटमेंट मिलेगा. इस बीच, दादीसा किसी को बिना बताए अभीरा और मायरा को अपने साथ मसूरी ले जाती हैं. अगली सुबह, अरमान को पता चलता है कि वे तीनों गायब हैं और मायरा के कमरे में एक चिट्ठी मिलती है, जिसमें लिखा होता है कि वे चले गए हैं. हालांकि कहां गए है, यह नहीं लिखा होता है.

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 First Review: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, हिट हुई या फुस्स, मिले इतने स्टार्स