EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नगमा की टॉप 6 लिस्ट में चौंकाने वाले नाम, तान्या मित्तल- अमाल मलिक का नाम नहीं शामिल


Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 से नगमा मिराजकर का पत्ता हाल ही में कटा है. सलमान खान के शो से उनका सफर खत्म हो चुका है. आवेज दरबार के साथ बिग बॉस के घर में नगमा शामिल हुई थी, लेकिन पिछले हफ्ते उन्हें डबल एविक्शन के दौरान हाउस से बाहर कर दिया गया. एविक्ट होने के बाद नगमा ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड आवेज टॉप 6 में पहुंचने की पूरी क्षमता रखते हैं. इसके अलावा उन्होंने पांच और नाम भी बताए जिन्हें वह टॉप फाइनलिस्ट के रूप में देखना चाहती हैं.

नगमा मिराजकर के अनुसार- ये हो सकते हैं टॉप 6 कंटेस्टेंट

पूर्व कंटेस्टेंट नगमा मिराजकर ने बताया कि उनके मुताबिक कौन-कौन खिलाड़ी बिग बॉस 19 के टॉप 6 में शामिल हो सकते हैं. नगमा के अनुसार प्रणित मोरे, आवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज इस फाइनल ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं. उनके अनुसार शो में गौरव खन्ना अब तक ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आए हैं, जबकि प्रणित अधिकतर समय दूसरों के झगड़ों और मुद्दों में लाइमलाइट पाने की कोशिश करते दिखे. वहीं, अभिषेक, आवेज, अशनूर और मृदुल ने अलग-अलग वजहों से शो में काफी ध्यान खींचा.

तान्या मित्तल की नगमा ने तारीफ की

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर ने स्क्रीन संग बातचीत में तान्या मित्तल के गेम की तारीफ की. नगमा ने कहा, “तान्या बहुत एंटरटेनिंग हैं. वह अपनी खुद की कल्पनाओं की दुनिया में रहती हैं. हमें उनके साथ बातें करना हमेशा मजेदार लगता था. हम जानबूझकर उनसे बात करते और उनकी कहानियां सुनते थे. उनकी बातें बिल्कुल हार्मलेस हैं. घर में हमें उनके जैसे ही की जरूरत है. उनमें शो रनर वाला अंदाज है.

यह भी पढें– Anupama सेट पर रूपाली गांगुली के व्यवहार पर रणदीप राय ने तोड़ी चुप्पी, बताया पूरा सच