Mirai Worldwide Box Office: फिल्म ‘मिराय’ ने रिलीज के सिर्फ चार दिनों में ही शानदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. शुक्रवार, 12 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13 करोड़ रुपये की कमाई कर दमदार शुरुआत की. अब फिल्म ने वर्ल्डवाइड कैसा प्रदर्शन किया, आइए बताते हैं.
मिराय का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Mirai Worldwide Box Office Collection)
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मिराय’ का भारत में ग्रॉस कलेक्शन 4 दिनों में 59.95 करोड़ रुपये और नेट कलेक्शन 51 करोड़ हो गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड यह 80 करोड़ तक पहुंची है. इस तरह यह फिल्म तेजी से 100 करोड़ क्लब के बेहद करीब जा रही है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन (India Net Box Office Collection)
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है.
- पहले दिन: 13 करोड़ रुपये
- दूसरे दिन: 15 करोड़ रुपये
- तीसरे दिन: 16.6 करोड़ रुपये
- चौथे दिन: 5.96 करोड़ रुपये
इन चार दिनों में फिल्म का नेट कलेक्शन 51.24 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यानी ‘मिराय’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.
फिल्म की कहानी क्या है?
कार्तिक गट्टामनेनी के निर्देशन में बनी ‘मिराय’ में मांचू मनोज, रितिका नायक और जयराम जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी नौ ग्रंथों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें सम्राट अशोक ने अलग-अलग योद्धाओं को सौंपा था. कहा जाता है कि इन ग्रंथों में वह शक्ति है, जो किसी इंसान को देवता में बदल सकती है.
यह भी पढ़े: Aneet Padda Next Film: ‘सैयारा’ की सीधी-साधी वाणी नई फिल्म में निभाएंगी ये दमदार किरदार, फिल्म की कहानी भी चौंकाने वाली
यह भी पढ़े: Box Office Report: ‘मिराय’, ‘बागी 4’, ‘द बंगाल फाइल्स’ या ‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’? बॉक्स ऑफिस पर कौन फिसड्डी, कौन अव्वल