EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के रिश्ते पर खोले कई राज, कहा- ‘यह केवल अफवाहें और फालतू बातें हैं’


Rise And Fall: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का लेटेस्ट एपिसोड दर्शकों के लिए काफी रोमांचक और ड्रामेटिक रहा. इस एपिसोड में अरबाज पटेल, धनश्री वर्मा और पवन सिंह की बातचीत ने काफी चर्चा बटोरी. शो में निजी जिंदगी, रिश्तों और विवादों को लेकर खुलासे किए गए, जो दर्शकों को एंटरटेन करने के साथ ही सोचने पर मजबूर कर देते हैं. एपिसोड की शुरुआत अरबाज पटेल की धनश्री से बातचीत से हुई, जिसपर अरबाज ने धनश्री से उनके एक्स हस्बैंड युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के बारे में सवाल किया.  

यह केवल अफवाहें और फालतू बातें हैं…

अरबाज ने पूछा, “सुनने में आया था कि आपने धोखा दिया था, ऐसा कुछ सच है?” इस पर धनश्री ने सीधे जवाब दिया कि उन्हें डर था कि कहीं उनके मुंह से कुछ न निकल जाए, इसलिए उनके खिलाफ नेगेटिव पीआर किया गया. उन्होंने कहा कि यह केवल अफवाहें और फालतू बातें हैं. उन्हें पहले से ही डर था कि अगर उन्होंने खुलकर कुछ कहा, तो यह सब दबा दिया जाएगा. उन्होंने अरबाज को भरोसा दिलाया कि वह धीरे-धीरे सभी बातें स्पष्ट करेंगी और सब सही-सही जान पाएंगे. धनश्री ने अपने लिए फैल रही अफवाहों और नेगेटिव खबरों का सामना धैर्य और समझदारी से किया.

पवन सिंह ने भी रखी अपनी राय

वहीं, पवन सिंह ने भी अपने निजी अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि वह भी इसी तरह की मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहे हैं और यह शो उन पर असर डालता है. पवन ने कहा कि लोग इन चीजों को बहुत ज्यादा पकड़ते हैं और इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए. धनश्री ने पवन की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि वह ज्यादा नहीं बोलना चाहती और सभी के लिए अच्छा माहौल बनाए रखना चाहती हैं. उनका मकसद केवल यही है कि सभी खुश रहें और जिंदगी में आगे बढ़ें. इस एपिसोड में देखना दिलचस्प रहा कि किस तरह शो में निजी मुद्दे, अफवाहें और नेगेटिव पीआर का सामना किया जाता है.

ये भी पढ़ें: Rise And Fall: शो से एलिमिनेट हुई नूरिन शा ने आकृति नेगी संग रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘गेम के समय उनका दो चेहरा साफ दिखा’

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Vs Rise and Fall: टीवी का ड्रामा या ओटीटी का नया गैमचेंजर, दर्शकों के बीच असली एंटरटेमेंट का किन कौन? देखें यहां