Ritesh Pandey New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री को ‘हैलो कौन’ और ‘लंदन से लाएंगे’ जैसे सुपरहिट गाने देने वाले मशहूर गायक और एक्टर रितेश पांडे एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका नया भोजपुरी गाना ‘हैलो बेबी’ हाल ही में रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है. रितेश के गाने अक्सर यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज बटोरते हैं और इस बार भी उनके नए गाने को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ‘हैलो बेबी’ के बोल और म्यूजिक दोनों ही बेहद कैची हैं, जो सुनने वालों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं.
रितेश पांडे का नया गाना ‘हैलो बेबी’
रितेश पांडे का गाना ‘हैलो बेबी’ वीवाईआरएल भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. ये सॉन्ग को रितेश के साथ-साथ शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. इसके बोल मांजी मीत ने लिखा है और इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. वीडियो में रितेश के साथ एक्ट्रेस श्वेता नजर आ रही है. दोनों जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में रितेश, श्वेता को मनाते दिख रहे हैं. इसके कोरियोग्राफर असलम खान हैं. गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं.
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
एक मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मेला बिना झूला अधूरा, गाना बिना रितेश सबको लगे अधूरा. एक यूजर ने लिखा, आप यूपी बिहार का दिल है. एक यूजर ने लिखा, बार-बार सुनने का मन कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, ई गाना हिट बा. एक यूजर ने लिखा, बिहार का असली स्टार. एक यूजर ने लिखा, मजा आ गया गाना सुनकर. एक यूजर ने लिखा, बवाल गाना है रितेश भैया. एक यूजर ने लिखा, गाना हिट है. एक यूजर ने लिखा, भैया के बिना प्लेलिस्ट अधूरा है.
यह भी पढ़ें– Rise And Fall: पवन सिंह के सुरों ने सजाई महफिल, पावर स्टार ने गाया ‘भोजपुरिया मरद’, आकृति नेगी के एक्सप्रेशन ने लूटी लाइमलाइट