EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नवरात्रि से पहले खेसारी लाल यादव का नया भक्ति गीत रिलीज,‘तूही हवा पानी बारू हो’ से मां की भक्ति में लीन हुए फैंस


Khesari Lal Yadav New Song: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर 2025 से होने जा रही है और 2 अक्टूबर को दशहरा के साथ इसका समापन होगा. हर साल की तरह इस बार भी भोजपुरी सिनेमा के सितारे नवरात्रि स्पेशल गीत लेकर आ रहे हैं. पवन सिंह, अक्षरा सिंह और कल्पना पटवारी की तरह ही सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी माता रानी को समर्पित नया देवी गीत रिलीज कर दिया है. इसके बोल ‘तूही हवा पानी बारू हो’ है. ऐसे में अगर आपने इस गाने को अबतक नहीं सुना, तो आइए पहले डिटेल्स बताते हैं.

मां विंध्यवासिनी को समर्पित खेसारी लाल यादव का भक्ति गीत

खेसारी लाल यादव का नया देवी गीत ‘तूही हवा पानी बारू हो’ रिलीज हो गया है. इस भक्ति गीत में मां विंध्यवासिनी की आराधना की गई है और उन्हें धरती का सार बताया गया है. गाने में खेसारी के साथ एक्ट्रेस प्रिया रघुवंशी नजर आ रही हैं, जो माता की भक्ति में डूबी दिखाई देती हैं.

फैंस का मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

गाने को रिलीज हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और अब खबर लिखे जाने तक इसे 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में आदिवासी म्यूजिक और डांस का टच दिया गया है, जो इसे और भी खास बनाता है.

सोशल मीडिया पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “न पुलिस में रिपोर्ट होता है न अदालत में कोर्ट होता है, जब भी खेसारी लाल यादव का गाना अपलोड होता है, तो सिर्फ विस्फोट होता है.” तो वहीं, दूसरे ने लिखा, “जयकारा शेरावाली दा बोल सांचे दरबार की जय.”

गाने की टीम

यह गीत खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है जबकि इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. खेसारी हर साल सावन में बाबा भोलेनाथ और नवरात्रि में माता रानी के लिए भक्ति गीत लेकर आते हैं और इस बार भी उनका यह गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़े: Aamrapali Dubey ने अक्षरा सिंह से गहरी दोस्ती टूटने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- जिस दिन पवन जी शादी करने जा रहे थे