Tanushree Dutta On Bigg Boss Offer: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि बीते 11 सालों से उन्हें बिग बॉस का हिस्सा बनने का ऑफर मिल रहा है, लेकिन वह हर बार इसे ठुकरा देती हैं. यहां तक कि मेकर्स ने उन्हें शो में शामिल होने के लिए 1.65 करोड़ रुपये ऑफर किए, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
क्यों नहीं करना चाहतीं बिग बॉस जॉइन?
एक इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा कि वह ऐसी जगह कभी नहीं रह सकतीं जहां प्राइवेसी न हो. उन्होंने कहा, “मैं अपने परिवार के साथ भी नहीं रहती क्योंकि हर किसी को अपनी जगह चाहिए होती है. बिग बॉस में पुरुष और महिलाएं एक ही बिस्तर पर सोते हैं और एक ही जगह पर लड़ते हैं. मैं ऐसी चीजें कभी नहीं कर सकती.”
तनुश्री ने आगे कहा कि मेकर्स ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की, यहां तक कि ज्यादा पैसे देने का भी ऑफर किया, लेकिन वह नहीं मानीं.
अपनी इमेज और खानपान को लेकर सजग
एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपने खान-पान और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सजग रहती हैं.उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “मैं इतनी सस्ती नहीं हूं कि एक शो के लिए किसी लड़के के साथ एक ही बिस्तर पर सो जाऊं. चाहे मुझे कितने भी करोड़ क्यों न ऑफर किए जाएं, मैं बिग बॉस का हिस्सा कभी नहीं बनूंगी.”
तनुश्री दत्ता का फिल्मी करियर
तनुश्री ने 2005 में फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘ढोल’, ‘भागम भाग’, ‘36 चाइना टाउन’, और ‘गुड बॉय, बैड बॉय’ जैसी फिल्मों में काम किया.
यह भी पढ़े: Jolly LLB 3 Advance Booking Report: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म ने की बंपर शुरुआत, एडवांस बुकिंग में धड़ल्ले से बेच दिए इतने टिकट्स