घर का किचन बना जंग का मैदान, खाना बनाने को लेकर कैप्टन अमाल और नेहल के झगड़े से घरवाले हुए परेशान Entertainment By Special Correspondent On Sep 15, 2025 Share Bigg Boss 19: हाल ही में कैप्टन अमाल मालिक और नेहल के बीच खाना बनाने को लेकर जोरदार बहस हुई, जिससे घर का माहौल पूरी तरह गर्म हो गया. गलत शेड्यूल के कारण निहाल ने खाना बनाने से इंकार कर दिया, लेकिन रूल के हिसाब से उन्हें ये टास्क पूरा करना था. Share