Rise And Fall First Elimination: रियलिटी शो ‘राइस एंड फॉल’ में पहला एविक्शन हो चुका है और शो में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. एक तरफ होस्ट अर्जुन बिजलानी ने पवन सिंह से उनकी खास पावर छीन ली, तो वहीं दूसरी तरफ एक ही दिन में दो कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हो गए. आइए आपको शो की अबतक की पूरी अपडेट देते हैं.
किसका हुआ शो से पहला एलिमिनेशन?
इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में नौरीन, आरूष, अनाया और आकृति थे. दर्शकों के वोट से सबसे पहले आरूष भोला को सेव किया गया. इसके बाद बची हुई तीन कंटेस्टेंट्स पर फैसला करने की जिम्मेदारी पावर रूलर्स पर आई. रूलर्स ने आपसी सहमति से नौरीन को एविक्ट कर दिया. इस तरह वह शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट बनीं.
संगीता का इमरजेंसी एक्जिट
नौरीन के बाहर होने के कुछ देर बाद ही संगीता को भी शो छोड़ना पड़ा. असल वजह उनके ससुराल में आई हेल्थ इमरजेंसी थी. हालांकि, संगीता शो में दोबारा लौटेंगी या नहीं, यह आने वाला समय बताएगा.
शो में एंटरटेनमेंट और ट्विस्ट
एपिसोड में कीकू शारदा ने पवन सिंह की मजेदार मिमिक्री कर सबको खूब हंसाया. वहीं, पवन सिंह ने अपने लिखे गाने पर परफॉर्म किया और स्त्री 2 के गाने पर डांस भी किया. इसके अलावा पब्लिक रिएक्शन में आदित्य को आलसी, अहाना को दोगली और अरबाज को शातिर कंटेस्टेंट चुना गया.
आने वाला धमाका
अब शो के नए प्रोमो में दिखाया गया कि नयनदीप ने अर्जुन बिजलानी को पावर दी कि वे एक रूलर्स कंटेस्टेंट को अल्टीमेट रूलर्स की रेस से बाहर कर दें. सभी को लगा कि अर्जुन अरबाज, आदित्य या धनश्री का नाम लेंगे, लेकिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए पवन सिंह को टारगेट किया. इस फैसले से वर्कर्स भी अर्जुन के खिलाफ नजर आए.
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड्स में पवन सिंह और अर्जुन बिजलानी के बीच यह पावर गेम किस मोड़ पर पहुंचता है.
यह भी पढ़े: Pawan Singh का पहली पत्नी को याद कर छलका दर्द, ‘राइज एंड फॉल’ शो में बोले- मैंने खो दिया