Baaghi 4 Box Office Collection Day 10: टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. 5 सितंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और शीबा आकाशदीप साबिर अहम रोल में नजर आ रहे हैं.
कमाई के मामले में फिल्म का पहला हफ्ता शानदार रहा. हालांकि, दूसरे हफ्ते की शुरुआत में इसकी हालत कुछ सुस्त हो गई है. इस बीच अब 10 दिनों के कलेक्शन सामने आ चुके हैं. ऐसे में आइए बताते हैं पूरी रिपोर्ट.
बागी 4 के 10वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की शुरुआत रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को यानी 10वें दिन बागी 4 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 0.71 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसके साथ ही भारत में फिल्म की कुल कमाई 48.31 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड आंकड़ा 65 करोड़ तक पहुंचा है. हालांकि, यह आंकड़े रात तक फाइनल हो जाएंगे. फिल्म की कमाई में अगर खासा सुधार होता है तो यह पास हो जाएगी.
वहीं, बागी 4 के साथ रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स सिर्फ 13 करोड़ रुपये तक बिजनेस की है.
किस दिन बागी 4 ने कितनी कमाई की (भारत में)
Baaghi 4 Box Office Collection Day 1- 12 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 2- 9.25 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 3- 10 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 4- 4.5 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 5- 4 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 6- 2.65 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 7- 2.1 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 8- 1.26 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 9- 1.85 करोड़
Baaghi 4 Box Office Collection Day 10- 0.71 करोड़ (Early Reports)
Baaghi 4 Total Box Office Collection- 48.31 करोड़
यह भी पढ़ें: War 2 Final Box Office Collection: ‘वॉर 2’ की थमी कमाई, बनी 2025 और ऋतिक रोशन के करियर की तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसर, सैयारा-छावा से हुई पीछे