EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Pawan Singh ने इस वजह से अक्षरा सिंह को धोखा देकर ज्योति संग रचाई थी शादी, सालों बाद आम्रपाली दुबे ने खोला राज, जानें क्या कहा


Pawan Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉवर स्टार पवन सिंह किसी न किसी वजह से अक्सर ट्रेंड में बने रहते हैं. इन-दिनों एक्टर अशनीर ग्रोवर की ओर से होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रहे हैं. यहां उनका देसी अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इसी बीच बाहर उनकी और अक्षरा सिंह की लवस्टोरी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने एक इंटरव्यू में सनसीखेज खुलासा किया. जिसमें उन्होंने बताया कि पवन ने अक्षरा को धोखा क्यों दिया.

पवन सिंह की शादी को लेकर क्या बोली आम्रपाली दुबे

आम्रपाली दुबे ने सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में बताया कि पवन सिंह ने क्योंकि अचानक बलिया की ज्योति सिंह संग शादी कर ली. एक्ट्रेस ने कहा, ”दुनिया ये जानती है कि पवन जी ने अचानक शादी रचाई थी. इसकी किसी को भी भनक नहीं थी. हमें तो वेडिंग का कार्ड तक नहीं मिला था. बस अचानक किसी से पता चला कि पवन शादी करने जा रहे हैं. मैंने तुंरत अक्षरा सिंह को कॉल किया. हालांकि उस वक्त उन्होंने फोन उठाया नहीं, लेकिन जब बात हुई, तो उनकी हालत खराब थी, वह रो रही थी.”

आम्रपाली दुबे ने बताया अक्षरा को धोखा देकर पवन सिंह ने क्यों की थी ज्योति सिंह से शादी

भोजपुरी अदाकारा ने आगे कहा, मैंने गुस्से में तुरंत पवन सिंह को कॉल किया. हालांकि उन्होंने भी मेरा फोन नहीं उठाया. मैंने हार नहीं मानी और लगातार कॉल करती रही. बाद में जब उनका कॉल बैक आया, तो शादी का रीजन पूछा. उन्होंने बड़े ही शांति से जवाब दिया और कहा कि मैं आपको क्या बोलूं, मैं समझेंगी नहीं. मेरे लिए इस दुनिया में मेरी मां से बढ़कर कुछ भी नहीं है, वो जो कहेंगी मैं मान लूंगा. उनकी इज्जत से बढ़कर कुछ भी नहीं है. इसलिए वह जैसा कहेंगी करूंगा. पवन सिंह ने साल 2018 में बलिया की ज्योति सिंह संग शादी रचाई थी. हालांकि अब उनका रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

यह भी पढ़ें- Coolie OTT Release Date And Time: वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली ‘कुली’ इस ओटीटी पर होगी स्ट्रीम, कब और कितने बजे देखें फिल्म?