EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bigg Boss 19 के घर में हुआ डबल एविक्शन, ये 2 कंटेस्टेंट्स हुए आउट, नाम जानकर लगेगा झटका


Bigg Boss 19 Eviction: सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो में हर दिन प्रतियोगी एक दूसरे से भिड़ रहे हैं और भड़ास निकाल रहे हैं. जहां अमाल मलिक घर के नए कैप्टन बने. ऐसे में अब वीकेंड का वार भी आ चुका है. जिसे भाईजान होस्ट नहीं करेंगे. उनकी जगह फराह खान लेंगी.

बिग बॉस 19 के घर में हुआ डबल एविक्शन

बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते दो शॉकिंग एविक्शन होंगे. इस वीक चार कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. जिसमें मृदुल तिवारी, नतालिया जानोसजेक, अवेज दरबार और नगमा मिराजकर का नाम शामिल है. अब, बिग बॉस तक के अनुसार घर से बेघर होने के लिए जिस घरवाले को सबसे कम वोट मिले हैं, वह कोई और नहीं बल्कि नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक हैं.

बिग बॉस 19 से ये 2 कंटेस्टेंट्स हुए आउट

बिग बॉस तक ने एक्स पर एक ट्वीट किया. जिसमें लिखा, इस वीकेंड #BiggBoss19 में डबल एविक्शन… नतालिया जानोस्जsक और नगमा मिराजकर, दोनों #BB19 के घर से आउट हो चुके हैं. नेटिजन्स इस एविक्शन पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”उनका जाना कहीं न कहीं एकदम सही है, क्योंकि वह घर में कुछ खास कर भी नहीं रहे हैं. उन्होंने कोई योगदान नहीं दिया.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”नतालिया चली गई… अब मृदुल का क्या होगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”घर में अब आया ना ट्विस्ट.”

वीकेंड का वॉर में ये स्टार्स संभालेंगे होस्टिंग

इस हफ्ते वीकेंड का वॉर में फराह खान, अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने सलमान खान की जगह ली, क्योंकि एक्टर बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में व्यस्त हैं. जहां खिलाड़ी कुमार अपनी आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 की प्रमोशन करेंगे. वहीं फिल्म निर्माता ने कुनिका की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा, “ये तो मां जैसा व्यवहार नहीं था… आपको मां बनना था सबको खाना खिलाने के, लेकिन आप नहीं बन पाई.

यह भी पढ़ें- War 2 Box Office: ओवरसीज वॉर 2 फुस्स, बनी YRF स्पाई यूनिवर्स की दूसरी सबसे कम कमाऊ फिल्म, इन 3 के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त