EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दर्शकों के बीच फिर से वायरल हो रहे जितिया के ये सुपरहिट गाने, मिलियन में पहुंचे व्यूज, देखें पूरी लिस्ट


Jitiya Bhojpuri Songs: जितिया पर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश की महिलाओं का खास त्यौहार है. इस दिन माताएं अपने बच्चों की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की दुआ करती हैं. व्रत-पूजा के साथ-साथ भोजपुरी में गाए जाने वाले पारंपरिक गाने इस पर्व को और भी खास बना देते हैं. हर साल यूट्यूब और सोशल मीडिया पर जितिया के गीत खूब सुने जाते हैं. इनमें मां की ममता, आस्था और लोक परंपरा की झलक साफ दिखाई देती है. इस बार हमने आपके लिए ऐसे ही टॉप 10 भोजपुरी गानों की लिस्ट तैयार की है, जो जितिया पर्व पर सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं और लाखों-करोड़ों व्यूज हासिल कर चुके हैं.

चाही नाही अन धन सोनावा 

यह गीत जितिया पर्व पर आस्था और भावनाओं को दर्शाता है. अनिता शिवानी ने अपनी मधुर आवाज से इसे खास बना दिया है. वीडियो में लोक-संस्कृति और पारंपरिक रस्में दिखती हैं. यूट्यूब पर यह गाना लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है और धीरे-धीरे इसके व्यूज बढ़ रहे हैं.

भुखनी बेटी खातिर जितिया 

अनु दुबे का यह गाना मां-बेटी के रिश्ते और व्रत के महत्व को उजागर करता है. इसमें मां की दुआएं और बेटी की भावनाएं झलकती हैं. गाने का वीडियो भी पारिवारिक माहौल को दिखाता है. यूट्यूब पर इसे दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है और लगातार व्यूज मिल रहे हैं.

भूखल बानी जितिया 

खुशबू उत्तम की आवाज में यह गीत जितिया पर्व की परंपरा को बेहद खूबसूरती से सामने लाता है. वीडियो में ग्रामीण जीवन और त्योहार की झलक मिलती है. यह गाना यूट्यूब पर अपलोड होते ही दर्शकों को पसंद आया और लाखों की संख्या में लोगों ने इसे सुना.

हे जितवाहन बाबा 

यह गीत श्रद्धा और भक्ति से भरा हुआ है. अनु दुबे ने इसमें जितवाहन बाबा से आशीर्वाद की प्रार्थना की है. वीडियो में व्रत और पूजा-पाठ का सुंदर चित्रण किया गया है. दर्शक इस गाने को बड़े मन से सुनते हैं और यूट्यूब पर इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

माई भुखेली जिउतिया 

निशु अदिति का यह गाना जितिया व्रत और मातृ-भावना को बेहद खूबसूरती से दर्शाता है. वीडियो में महिलाएं व्रत और पूजा करती दिखती हैं. यह गाना यूट्यूब पर अपलोड होते ही तेजी से लोकप्रिय हुआ और हजारों-लाखों लोग इसे देख चुके हैं. इसमें लोकधुन का खास रंग है.

जुग जुग जिए मोर बबुआ दुलरुआ 

खुशबू उत्तम की आवाज़ में यह गीत मां के दिल की दुआ को दर्शाता है. इसमें मां अपने बेटे की लंबी उम्र की प्रार्थना करती है. वीडियो भावनात्मक और आकर्षक है. यह गाना यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हुआ और लाखों लोगों ने इसे सुना व शेयर किया है.

भुखनि जितिया 

साक्षी शिवानी ने इस गीत को अपनी मधुर आवाज से खास बना दिया है. इसमें जितिया व्रत की रस्में और लोक परंपरा का सुंदर चित्रण है. वीडियो में महिलाएँ पारंपरिक अंदाज में व्रत करती दिखती हैं. यूट्यूब पर यह गाना लोगों के बीच लोकप्रिय है और लगातार व्यूज पा रहा है.

होखे बबुआ के लंबी उमर

यह गाना मां की ममता और बेटे की लंबी उम्र की कामना पर आधारित है. खुशबू उत्तम की आवाज ने इसे और भी भावनात्मक बना दिया है. वीडियो में त्यौहार और पूजा का दृश्य दिखता है. यूट्यूब पर इसे लाखों लोग देख चुके हैं और यह तेजी से वायरल हुआ.

भुखल बानी जितिया के बरतिया 

अंजली भारती की आवाज में यह गीत जितिया पर्व की भावनाओं को गहराई से छूता है. इसमें व्रत रखने वाली महिलाओं की भावनाएं और आस्था दिखाई जाती हैं. वीडियो में ग्रामीण परिवेश और परंपरा की झलक है. यूट्यूब पर इसे सैकड़ों हजार व्यूज मिल चुके हैं.

अमर ही उमिरिया लालनवा के 

अल्का सिंह पहाड़िया ने इस गीत को अपनी आवाज से बेहद भावुक बना दिया है. इसमें मां अपने बच्चे की लंबी उम्र और अच्छे जीवन की दुआ करती है. यूट्यूब पर इस गीत के कई वर्जन और शॉर्ट्स मौजूद हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

ये भी पढ़ें: Reality Shows vs Daily Soaps: बिग बॉस का मसाला या अनुपमा का इमोशन, दर्शकों के बीच कौन है असली बादशाह? पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क बना जंग का मैदान, बसीर अली और अभिषेक बजाज के झगड़े ने बढ़ाया घर का तापमान, देखें वीडियो