The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री की ओर से निर्देशित द बंगाल फाइल्स काफी विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. इसने बॉक्स ऑफिस पर 7 दिनों में 10.25 करोड़ की कमाई की. राजनीतिक ड्रामा में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, प्रियांशु चटर्जी और शाश्वत चटर्जी मुख्य भूमिका में हैं. मूवी को कोलकाता के सिनेमाघरों में नहीं दिखाया गया था. हालांकि अब वहां एक प्राइवेट स्क्रीनिंग होगी, जिसमें फिल्म दिखाया जाएगा.
बंगाल में “द बंगाल फाइल्स” कब और कहां देखें?
“द बंगाल फाइल्स” कोलकाता के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी, बल्कि इसकी एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. केवल इनवाइट किए गए लोग ही इस राजनीतिक ड्रामा को एंजॉय कर सकेंगे. 13 सितंबर को शाम 4 बजे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाषा भवन, राष्ट्रीय पुस्तकालय में इसे दिखाया जाएगा. पूर्व राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने एक फेसबुक पोस्ट में इस खबर की पुष्टि की.
द बंगाल फाइल्स के बारे में
“द बंगाल फाइल्स” विवेक अग्निहोत्री की महत्वाकांक्षी “फाइल्स ट्रिलॉजी” का लास्ट पार्ट है, जिसकी शुरुआत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता “द ताशकंद फाइल्स” से हुई थी और “द कश्मीर फाइल्स” के साथ दूसरा पार्ट आया. तीसरी फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, शाश्वत चटर्जी, अनुपम खेर, प्रियांशु चटर्जी और दर्शन कुमार जैसे सितारे शामिल हैं. बंगाल में द बंगाल फाइल्स के अनौपचारिक प्रतिबंध की FWICE और IMPPA सहित कई सिनेमा संगठनों की ओर से भी आलोचना की गई है. फिल्म ने सात दिनों में 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. यह बॉक्स ऑफिस पर काफी सुस्त है.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अब्दुल ने 8 साल से गायब दयाबेन की वापसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह आती है, तो रौनक आएगी
यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार एंटरटेनमेंट ही एंटरटेनमेंट, रिलीज हुई ये धमाकेदार फिल्में-वेब सीरीज, मिस न करें लिस्ट