कैप्टेंसी टास्क बना जंग का मैदान, बसीर अली और अभिषेक बजाज के झगड़े ने बढ़ाया घर का तापमान, देखें वीडियो
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का हर एपिसोड दर्शकों के लिए एक नया सरप्राइज और ड्रामा लेकर आता है. कभी दोस्ती तो कभी दुश्मनी, घर में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसने दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. इस बार मामला कैप्टेंसी टास्क का था, लेकिन खेल-खेल में बात इतनी बढ़ गई कि बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस झगड़े के बाद पूरा घर का माहौल खराब हो गया और सभी परेशान हो गए.
भिड़ गए बसीर और अभिषेक
प्रोमो में कैप्टेंसी टास्क के समय बसीर अली सिंगर अमाल मलिक को सपोर्ट करते नजर आए. वहीं, अभिषेक बजाज भी अपनी कप्तानी बचाने के लिए हर कोशिश करते दिखे. टास्क के बीच बसीर, अभिषेक का ब्लैकबोर्ड तोड़ने की कोशिश करते हैं और अभिषेक, बसीर को रोकने के लिए उन्हें धक्का दे देते हैं. यही से झगड़े की शुरुआत होती है और दोनों में तीखी बहस होने लगती है. देखते-देखते यह बहस हाथापाई तक पहुंच जाती है. लड़ाई के बीच बसीर अली, अभिषेक को “लूजर” कह देते हैं, जिससे अभिषेक भड़क उठे.
घर वालों ने दोनों को किया अलग
दोनों के बीच की बहस इतनी बढ़ गई कि घर के बाकी कंटेस्टेंट्स को बीच-बचाव करना पड़ा. लेकिन दोनों ही पीछे हटने को तैयार नहीं थे और एक-दूसरे को चेतावनी देते दिखे कि दूरी बनाए रखें. जब माहौल ज्यादा गरम हो गया तो बाकी कंटेस्टेंट्स बीच में आए और दोनों को अलग किया. वरना मामला और बिगड़ सकता था. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क ने कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े को जन्म दिया हो. लेकिन इस बार बसीर और अभिषेक का झगड़ा शो का हाइलाइट बन गया है.
दर्शकों में बढ़ी उत्सुकता
बिग बॉस के इस नए प्रोमो ने सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया है. फैंस लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और अपनी राय दे रहे हैं. किसी को बसीर सही लग रहे हैं तो किसी को अभिषेक. वहीं, कई लोग यह जानने को बेताब हैं कि आखिर इस टास्क का नतीजा क्या होगा और कौन बनेगा घर का नया कैप्टन, अभिषेक बजाज या अमाल मलिक. शो के आने वाले एपिसोड अब और भी रोमांचक होने वाले हैं. अब देखना यह होगा कि यह झगड़ा आगे जाकर किसे भारी पड़ता है और बिग बॉस घर में किसकी कप्तानी चलती है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कुमार सानू और कुनिका सदानंद के रिश्ते पर अयान लाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘यह रिश्ता बहुत ज्यादा टॉक्सिक था’
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान नहीं, ये दो जॉली होस्ट बन घरवालों पर करेंगे वार