Deepika Padukone Daughter First Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बी टाउन के प्यारे कपल में से एक हैं. वह जब भी कहीं बाहर जाते हैं, फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो जाते हैं. अब दोनों पेरेंट्स बन चुके हैं और उनकी जिंदगी में नन्ही सी गुड़िया आ गई है. कपल ने बेटी का नाम दुआ रखा है और देखते ही देखते वह एक साल की हो गई. अब दीपिका ने स्टारकिड के बर्थडे की एक झलक फैंस संग शेयर की.
दीपिका पादुकोण ने दुआ के फर्स्ट बर्थडे को यूं बनाया स्पेशल
दीपिका और रणवीर सिंह की बेटी दुआ 8 सितंबर को एक साल की हो गईं. ऐसे में 10 सितंबर को एक्ट्रेस ने एक चॉकलेट केक की फोटो शेयर की. जिसपर एक कैंडल लगा हुआ था. कैप्शन में इसके साथ एक्ट्रेस ने दिल छू लेने वाली बात लिखी. उन्होंने लिखा, ”माई लव लैंगवेज? अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के लिए केक बना रही हूं. (गुब्बारा और बुरी नजर वाला इमोजी).”
दुआ के बर्थेड सेलिब्रेशन में क्या हुआ खास
दीपिका पादुकोण की ओर से शेयर की गई तस्वीर में चॉकलेट केक एक व्हाइट केक स्टैंड पर रखा हुआ है, जिसके बीच में एक सुनहरी मोमबत्ती है, जो दुआ के पहले जन्मदिन को दर्शाती है. एक टुकड़ा पहले ही काटा जा चुका है. केक के चारों ओर पेस्टल रंग के फूल हैं और बैकग्राउंड में एक मोमबत्ती स्टैंड पर एक मोमबत्ती रखी है.
कब हुई थी दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ
दीपिका और रणवीर ने 8 सितंबर, 2024 को अपनी बेटी का स्वागत किया. इस जोड़े ने 2018 में शादी की थी. पिछली दिवाली पर, उन्होंने अपनी बेटी को पूरी दुनिया से मिलवाया, जब कपल ने नाम अनाउंस किया दुआ पादुकोण सिंह. उन्होंने नाम का अर्थ बताते हुए लिखा, “दुआ: जिसका अर्थ है प्रार्थना, क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर है..”
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Trailer: जज त्रिपाठी तो गए, जॉली मिश्रा और जॉली त्यागी के झगड़े से कोर्टरूम में आया तूफान, ट्रेलर देख हंसी रोकना हुआ मुश्किल