EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अचानक चली जाएगी अनु के आंखों की रोशनी, ये शख्स देगा बलिदान, शाह हाउस होने वाली है इसकी मौत


Anupama Maha Twists: अनुपमा के मेकर्स दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अपने दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से, शो में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगा है. लेटेस्ट एपिसोड में अनु और राही के बीच ताल से ताल डांस प्रतियोगिता चल रही है. जिसमें उनके बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसी बीच एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनु एक बार फिर बड़ी मुसीबत में फंसती दिखाई दे रही है.

अनुपमा के आंखों की रोशनी हुई कम

स्टार प्लस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर अनुपमा का एक नया प्रोमो शेयर किया. इसमें ताल से ताल डांस प्रतियोगिता की घोषणा की गई, जहां अनुपमा और राही दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हैं. दोनों को देश भर के शहरों से सपोर्ट मिल रहा है. शाह परिवार, कोठारी परिवार और कई लोग अनुपमा और राही को चीयर कर रहे हैं. हालांकि, जैसे ही प्रतियोगिता शुरू होने वाली होती है, अनुपमा को आंखों से ठीक से दिखाई नहीं देता है. उसे क्लियर देखने में प्रोब्लम होती है और आंखों की रोशनी लगातार कम हो जाती है.

अचानक चली जाएगी अनुपमा के आंखों की रोशनी

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सासबहू और साजिश की रिपोर्ट के मुताबिक अनु डांस प्रतियोगिता जीत जाएगी और राही को हरा देगी. हालांकि इसके बाद उसके साथ बड़ी घटना घटेगी, जिसमें वह अपनी आंखों की रोशनी खो देती है. सभी उसके आनन फानन में अस्पताल लेकर जाएंगे. जहां डॉक्टर्स बताएंगे कि आंखों की रोशनी जाने की वजह से वह बेहोश हो गई है.

देविका को हैं ये खतरनाक बीमारी, ये शख्स अनु को आंखें करेगा डोनेट

अनुपमा की खराब हालत देखकर राही को उसकी चिंता होगी. वह अपनी मां के पास जाएगी. सीरियल में जल्द ही एक सनसनीखेज खुलासा होगा, जिसमें पता चलेगा कि देविका को स्टेज 4 कैंसर की बीमारी है और वह जल्द ही मरने वाली है. जाने से पहले वह एक पुण्य का काम करेगी और अपनी सबसे अच्छी दोस्त को आंखें डोनेट करेगी.

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Trailer: जज त्रिपाठी तो गए, जॉली मिश्रा और जॉली त्यागी के झगड़े से कोर्टरूम में आया तूफान, ट्रेलर देख हंसी रोकना हुआ मुश्किल