EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

करण की वापसी से शो में हुई नए विलेन की एंट्री, उधर नॉयना ने छेड़ी रिश्ते की बात तो मिहिर हुआ हैरान


Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: स्टार प्लस का पॉपुलर शो “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” लगातार नए-नए ट्विस्ट और ड्रामा के चलते टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बने रहने की कोशिश कर रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड्स में दर्शकों को कई चौंकाने वाले मोड़ देखने को मिल रहे हैं.

शो में करण (हितेन तेजवानी) आखिरकार अमेरिका से भारत लौट आया है. मिहिर (अमर उपाध्याय) उसे नंदिनी और बच्चों की खातिर भारत में शिफ्ट होने के लिए मना लेता है. नंदिनी का मानना है कि उनके बच्चे विदेश में रहकर भारतीय संस्कार नहीं सीख पा रहे हैं. तुलसी (स्मृति ईरानी) खुशी-खुशी करण का स्वागत करती है और इसके लिए मिहिर का शुक्रिया भी अदा करती है. अब आगे क्या कुछ होगा आइए बताते हैं.

मिहिर का फैसला और हेमंत का गुस्सा

मिहिर घोषणा करता है कि जिस पोस्ट को वह हेमंत को देने वाला था, अब वह करण को देगा. यह सुनकर हेमंत नाराज हो जाता है और मिहिर पर भेदभाव का आरोप लगाता है. लेकिन मिहिर साफ कहता है कि “मेरा बिजनेस है, मेरा बेटा है और मेरा फैसला है.” इस पर तुलसी भी मिहिर का साथ देती है. परिवार इस फैसले से हैरान है और यहीं से हेमंत का नेगेटिव ट्रैक शुरू होता है.

अब हेमंत शांति निकेतन की शांति को तोड़ने वाला है. वह शो का नया विलेन बनकर सामने आएगा, जो तुलसी और मिहिर की जिंदगी में मुश्किलें पैदा करेगा.

नॉयना ने छेड़ी रिश्ते की बात

दूसरी ओर, नॉयना मिहिर को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रही है. वह मिहिर से अपने रिश्ते की बात करती है, जिसे सुनकर मिहिर चौंक जाट है, फिर नॉयना इसे मजाक कहक देती है. साथ ही नॉयना, मिहिर से अंगद और अपनी दोस्त की बेटी मिताली के रिश्ते की भी बात छेड़ती है.

परिधि और वृंदा के ट्रैक

उधर, परिधि अपने एक्स से चैट करती रहती है और ससुराल छोड़कर भागने का पूरा प्लान बना रही है. वहीं वृंदा अपनी मां के दबाव के बावजूद पैसे वाले से शादी करने से मना करती है और कहती है कि वह केवल उसी से शादी करेगी जो उसे सच में प्यार करेगा.

यह भी पढ़े: Son Of Sardaar 2: सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म से न जुड़ने को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वे विदेश गए थे