Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इसमें हर रोज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां बीते दिनों किचन के काम को लेकर तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच तीखी झड़प हो गई. लड़ाई तब शुरू हुआ, जब तान्या को भिंडी काटते समय एक कीड़ा मिला और वह चिल्ला उठी. इससे कुनिका ने उसे ताना मारते हुए कहा, “थोड़ा और रसोई में रहोगी तो बहुत कुछ सीखोगी.”
कुनिका और तान्या में हुई लड़ाई
बिग बॉस 19 के घर में तान्या ने तुरंत पलटवार करते हुए कुनिका पर सवाल उठाया और कहा, “आपका सारा महिला सशक्तिकरण रसोई से क्यों चालू होता है भाई?” बहस तब और बढ़ गई जब कुनिका ने तान्या पर दूसरों को नीचा दिखाने का आरोप लगाया. जिस पर तान्या ने चेतावनी के साथ जवाब दिया: “नॉमिनेशन आने दो फिर आपको बताती हूं तबियत से.”
कुनिका ने तान्या पर किया पर्सनल अटैक
बात तब बिगड़ गई, जब कुनिका ने तान्या पर पर्सनल कमेंट करते हुए कहा, “तुम्हारी मां ने तुम्हें ठीक संस्कार नहीं दिए..उन्होंने बेसिक मैनर भी नहीं सिखाया.” यह बात सुनकर तान्या फूट फूटकर रोने लगी और बोलीं, “मेरी मां ही सब कुछ हैं. मेरी मां मेरा भगवान है, वह पर्सनल रूप में घरवालों को नहीं ला सकती हैं. मैं बहुत मुश्किल से यहां तक पहुंची हूं.”
तान्या को पीटते थे उसके पापा
तान्या के सपोर्ट में पूरे घरवाले आ गए. गौरव ने कहा कि आप किसी लड़ाई में घरवालों को नहीं ला सकती हैं. तान्या ने फिर अपने दिल दहला देने वाले पास्ट का खुलासा किया. उन्होंने कहा, “मेरे पिता मुझे पीटते थे और मेरी मां मुझे बचाती थीं. बहुत मुश्किल से बिजनेस शुरू किया है मैंने, परमिशन मिली साड़ी पहनने की, बाहर निकालने की. मैं 19 साल की थी, जब मेरी शादी होने वाली थी.”
यह भी पढ़ें- Rise And Fall में इग्नोर होने पर कंटेस्टेंट्स पर भड़के पवन सिंह, कहा- ‘मैं 30 सेकंड चुप रहकर टीवी पर दिखूंगा’