EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गदर 2 के बाद सनी देओल और अनिल शर्मा फिर आएंगे साथ, ‘कोल किंग’ से बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल


Sunny Deol New Film: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अनिल शर्मा बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी में से एक हैं. दोनों ने बॉलीवुड में कुछ सबसे बड़ी हिट फिल्में दी हैं. जिसमें गदर और गदर 2 शामिल है. अब अनिल शर्मा ने अपने पसंदीदा अभिनेता के लिए एक और फिल्म तैयार कर ली है.

कोल किंग नाम की फिल्म में अनिल शर्मा संग नजर आ सकते हैं सनी देओल

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार अनिल शर्मा ने हाल ही में सनी देओल से मुलाकात की और “कोल किंग” नामक एक बड़ी एक्शन-ड्रामा पर चर्चा की. पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से आगे बताया, “अनिल शर्मा और सनी देओल पिछले दो सालों से कई नए आइडियाज पर चर्चा कर रहे हैं. इस समय जिस आइडिया ने दोनों को एक्साइटेड कर दिया, वह कोल माफिया की बैकग्राउंड पर आधारित एक लार्जर-दैन-लाइफ ड्रामा फिल्म है. इसमें सनी देओल एक ऐसे अवतार में नजर आएंगे, जो पहले कभी नहीं देखा गया. स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है, और फिलहाल डायलॉग ड्राफ्ट पर काम चल रहा है.”

कोल किंग के अलावा गदर 3 पर काम कर रहे हैं अनिल शर्मा

कोल किंग के अलावा, अनिल शर्मा ‘गदर 3’ पर भी काम कर रहे हैं, जो एक बड़े पैमाने की पीरियड एक्शन फिल्म है. हालांकि नई मूवी को लेकर न तो सनी पाजी न ही अनिल शर्मा ने अभी तक कोई अपडेट दिया है.

सनी देओल इन फिल्मों में आएंगे नजर

सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह अगली बार वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है. इसके अलावा, उनके पास आमिर खान की ओर से निर्मित ‘लाहौर 1947’ है. जिसमें प्रीति जिंटा भी हैं. एक्टर निर्देशक नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का भी हिस्सा है. इसमें वह भगवान हनूमान का किरदार निभाएंगे.

यह भी पढ़ें- Battle of Galwan के सेट से सलमान खान का फर्स्ट लुक आउट, फौजी लुक में छा गए एक्टर, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन