Naagin 7: एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दर्शक यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि अगली नागिन कौन बनेगी और कहानी में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है. अब एकता ने फिर दर्शकों को अपने नए वीडियो से उत्सुक कर दिया है. उन्होंने बताया कि नए सीजन में दो नागिन होंगी.
नागिन 7 को लेकर एकता कपूर ने दिया बड़ा हिंट
एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह अपनी टीम के साथ बैठी दिखाई दी. वह कहती हैं, तनु और सिद्धार्थ के साथ बैठकर तनु के पसंदीदा टॉपिक- नागिन कौन होगी? इस पर चर्चा कर रही हूं. मैं आपको एक हिंट देती है. इस सीजन में दो नागिन होंगी… एक तनु है, एक और की कास्टिंग हो रही है. हम ‘नाग देव’ पर भी विचार कर रहे हैं.”
फैंस से नाग और नागिन के रूप में स्टार्स को कास्ट करने के लिए एकता कपूर ने मांगी मदद
इसके बाद एकता ने फैंस से मदद मांगी और कहा, “आपने कुछ सुझाव दीजिए… कुछ नाम बताइए, जिसे हम कास्ट कर सकते हैं. मैं इसे एक पोस्ट के रूप में डालने जा रही हूं. आप कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं. अपने पसंदीदा शो में मुझे कास्टिंग में थोड़ी मदद कीजिए, जिसके लिए मुझसे प्यार और नफरत करते हैं.”
अविनाश मिश्रा ने नागिन 7 के लिए अप्रोच किए जाने को कंफर्म किया था
हाल ही में, अविनाश मिश्रा ने न्यूज 18 संग बातचीत में बताया कि एकता कपूर ने उन्हें नागिन 7 के लिए अप्रोच किया था. एक्टर ने कहा, “नागिन के लिए, हमने थोड़ी चर्चा की, लेकिन अभी कुछ भी क्लियर नहीं हुआ है. हम इसपर ज्यादा फोकस नहीं कर रहे हैं, क्योंकि ‘प्यार से बंधे रिश्ते’ सीरियल में काम कर रहा हूं. इसलिए मेरे और बालाजी के बीच जो भी बातचीत चल रही थी, वह फिलहाल बंद हो गई है.”
यह भी पढ़ें- Battle of Galwan के सेट से सलमान खान का फर्स्ट लुक आउट, फौजी लुक में छा गए एक्टर, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन