EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नेपाल में भड़की हिंसा, तो दुखी हुई मनीषा कोइराला, खून से सने जुते की फोटो शेयर कर कही ये बात



Nepal Protest: नेपाल सरकार की ओर से देश में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के बाद, जेनरेशन जेड ने इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसा में बदल गया. जिससे काफी नुकसान हुआ है. इस दुखद स्थिति ने बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला का दिल तोड़ दिया है. उन्होंने इस मुद्दे पर अपना स्टेटमेंट जारी किया है.

मनीषा कोइराला ने नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर दिया अपना रिएक्शन

मनीषा कोइराला ने अपने इंस्टाग्राम पर खून से सने एक जूते की तस्वीर शेयर की. जिसके साथ एक इमोशनल कैप्शन शेयर किया. उन्होंने लिखा, “आज नेपाल के लिए एक काला दिन है, जब लोगों की आवाज, भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोश और न्याय की मांग का जवाब गोलियों से दिया जाता है.” इसके अलावा एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई और पोस्ट भी शेयर किया.

मनीषा कोइराला का नेपाल से खास कनेक्शन

मनीषा कोइराला का जन्म 16 अगस्त 1970 को नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुआ था. उनका परिवार नेपाल की राजनीति का एक प्रमुख हिस्सा था. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत नेपाली फिल्म ‘फेरी भेटौला’ से की थी.

नेपाल में जेनरेशन जेड क्यों कर रहे विरोध

कथित तौर पर, यह विरोध नेपाल सरकार की ओर से 26 अपंजीकृत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने के बाद शुरू हुआ. इनमें फेसबुक, यूट्यूब और एक्स (पूर्व में ट्विटर) शामिल हैं. यह निर्णय नेपाल की युवा आबादी को रास नहीं आया. जिसके बाद विरोध होना शुरू हुआ. रिपोर्टों में आगे कहा गया है कि जैसे ही प्रदर्शनकारी हिंसक हुए, सुरक्षा बलों ने कई जिलों में गोलीबारी की.

यह भी पढ़ें- Battle of Galwan के सेट से सलमान खान का फर्स्ट लुक आउट, फौजी लुक में छा गए एक्टर, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन