Baaghi 4 Vs The Bengal Files Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर इन-दिनों दो फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. टाइगर श्रॉफ की बागी 4 की टक्कर विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स संग हो रही है. आइये जानते हैं 5 दिनों में कौन बॉक्स ऑफिस पर तनकर खड़ा है और किसकी हवा पूरी तरह निकल गई है.