EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

देवी भक्ति में डूबे पावर स्टार पवन सिंह, इंटरनेट पर धमाल मचा रहा ‘लामी लामी केश’ गीत


Navratri Special Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह का एक देवी गीत इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस गाने के बोल हैं ‘लामी लामी केश’, जिसे सुनते ही श्रोताओं के दिल में भक्ति का भाव जाग उठता है. हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि से पहले पवन सिंह का यह भक्ति गीत तेजी से लोगों की पसंद बन रहा है और यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर 2025 से होने वाली है. इस बीच पवन सिंह का यह गाना हर भक्तों के बीच वायरल हो रहा है. 

14 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज

भोजपुरी संगीत जगत का देवी गीतों से गहरा नाता रहा है. खासकर पवन सिंह के भक्ति गाने नवरात्रि पर हर साल खूब सुने जाते हैं. ‘लामी लामी केश’ भी उन्हीं सुपरहिट गीतों में से एक है. इस गाने को खुद पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है, इसके बोल विजय चौहान ने लिखे हैं और संगीत अजय सिंह एजे ने दिया है. यह गाना 6 अक्टूबर 2024 को T-Series Hamaar Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. रिलीज के बाद से अब तक इसे 14 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. दर्शक इस गाने को बार-बार सुनकर मां दुर्गा की भक्ति में लीन हो रहे हैं.

नवरात्रि का महत्व

बात करें नवरात्रि की, तो यह पर्व साल में दो बार आता है, चैत्र और शारदीय नवरात्रि. शारदीय नवरात्रि को अधिक महत्व दिया जाता है क्योंकि इसे शक्ति की उपासना का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. इस बार शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर, सोमवार से 1 अक्टूबर, बुधवार तक होगी, जिसमें नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाएगी. अंतिम दिन विजयादशमी या दशहरा मनाया जाएगा, जो इस साल 2 अक्टूबर को है. नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर पवन सिंह का ‘लामी लामी केश’ गाना भक्तों के लिए खास भक्ति रस घोल रहा है.

ये भी पढ़ें: Navratri Special Bhojpuri Song: नवरात्रि आते ही फिर छाया खेसारी लाल का ‘माटी के मूर्ति से’, 21 मिलियन पार पहुंचा व्यूज

ये भी पढ़ें: Navratri Special Bhojpuri Song: नवरात्रि पर वायरल हुआ अक्षरा सिंह का ‘आपन तलवार दे दा’ भजन, बेटी को निर्भया बनाने के लिए मां अम्बे से मांगी शक्ति