EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नवरात्रि पर वायरल हुआ अक्षरा सिंह का ‘आपन तलवार दे दा’ भजन, बेटी को निर्भया बनाने के लिए मां अम्बे से मांगी शक्ति


Navratri Special Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि अपने दमदार गानों की वजह से भी जानी जाती हैं. नवरात्रि जैसे खास मौके पर उनके देवी गीतों की खूब चर्चा होती है. इस बार भी उनका सुपरहिट गाना ‘आपन तलवार दे दा’ सोशल मीडिया और यूट्यूब पर फिर से वायरल हो रहा है. यह गीत अक्षरा सिंह ने न सिर्फ गाया है, बल्कि उसमें खुद परफॉर्म भी किया है. गाने में वे मां दुर्गा से प्रार्थना करती हैं कि वे उन्हें अपनी तलवार दें ताकि समाज में कोई भी बेटी दोबारा निर्भया न बने.

गाने में क्या है खास?

इस गाने का संदेश बहुत गहरा है क्योंकि इसमें महिलाओं की सुरक्षा और समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने की बात कही गई है. वीडियो में कुछ इमोशनल सीन भी दिखाए गए हैं, जिसमें मासूम बच्चियों और गर्भवती महिला पर अत्याचार हो रहे है. 15 नवंबर 2018 को Wave Music Bhakti यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को अक्षरा सिंह ने डायरेक्ट किया है. रिलीज के बाद से ही इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला और अब तक इस गाने को 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और अब यह नवरात्रि से पहले फिर से वायरल हो रहा हैं.

भजन ने बनाया पावरफुल माहौल

इस साल शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत 22 सितंबर यानी सोमवार से हो रही है और इसका समापन 1 अक्टूबर यानी बुधवार को दशहरे के दिन होगा. इन नौ दिनों में भक्त देवी मां के भजन और गीतों में डूबे रहते हैं, और ऐसे में अक्षरा सिंह का यह पावरफुल गाना माहौल को और भी भक्तिमय बना देता है. बता दें, इससे पहले अक्षरा सिंह ने अपने जन्मदिन पर ‘पटना की जगुआर’ गाना रिलीज किया था, जिसमें भी महिलाओं और लड़कियों के आत्मविश्वास को दिखाया गया था. इस गाने को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला है. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Movies: एजुकेशन सिस्टम की पोल खोलती है भोजपुरी की ये फिल्में, शिक्षा व्यवस्था पर उठाती हैं गंभीर सवाल

ये भी पढ़ें: Navratri Special Bhojpuri Song: नवरात्रि से पहले गूंजा खेसारी लाल का देवी गीत, 7 मिलियन व्यूज पार कर फिर हुआ ट्रेंड