Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का तीसरा हफ्ता चल रहा है और शो में हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इस बार भी नॉमिनेशन टास्क के दौरान घर में जबरदस्त ड्रामा हुआ. तान्या मित्तल की मां को लेकर कुनिका सदानंद ने ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर तान्या खुद को रोक नहीं पाई और फूट-फूटकर रोने लगी. कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो शेयर किया है. इसमें दिखाया गया कि बिग बॉस ने नॉमिनेशन के लिए सभी को एक टास्क दिया.
टास्क में सभी ने एक दूसरे पर कसा तंज
शो में टास्क के लिए कंटेस्टेंट्स की जोड़ियां बनाई गई, जिसमें एक सदस्य को स्कूटर पर बैठना है, जबकि दूसरा मेकअप रूम में दूसरी ओर रहेगा. टास्क के समय कंटेस्टेंट्स को 19 मिनट तक अपनी उंगलियों पर गिनती करनी थी और बाकी घरवाले उनका ध्यान भटकाने के लिए ताने कस रहे थे. टास्क के बीच कई कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे पर तीखे तंज कसे. बसीर अली ने नगमा मिराजकर को तंज कसते हुए कहा कि वह शो में ऐसे लगती हैं जैसे “आवेज अपना असिस्टेंट लेकर आए हों.” वहीं अशनूर कौर ने फरहाना भट्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास दिल ही नहीं है और अगर है भी तो “काला दिल” है.
कुनिका ने पार की सारी हदें
इसके अलावा शहबाज बदेशा ने गौरव खन्ना पर वार करते हुए कहा कि उनका खेल असल में गेम नहीं बल्कि ग्रुपबाजी है. तो वहीं नेहल चुदासमा ने अभिषेक बजाज को “बैल बुद्धि” तक कह डाला. हालांकि इन सबके बीच सबसे ज्यादा विवादित बयान कुनिका सदानंद ने दिया. तान्या मित्तल का ध्यान भटकाने के लिए उन्होंने कहा, “बेसिक चीजें भी आपकी मां ने आपको नहीं सिखाई.” यह सुनते ही तान्या टूट गई और रोने लगी. उन्होंने कहा कि टास्क में पर्सनल बातें और खासकर मां को लाना बिल्कुल गलत है.
गौरव खन्ना का रिएक्शन
कुनिका की बात पर गौरव खन्ना भी चुप नहीं रहे और उन्होंने कहा, “दुश्मनी हो सकती है, लेकिन इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए.” उनकी यह बात बाकी कंटेस्टेंट्स को भी सोचने पर मजबूर कर गई. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वीकेंड का वार में सलमान खान कुनिका की इस हरकत पर उन्हें फटकार लगाएंगे? क्योंकि दर्शकों को लगता है कि मां को लेकर ऐसी बात करना टास्क की हद से बाहर था.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अशनूर कौर और अभिषेक बजाज ने टीम बनाकर फरहाना भट्ट को किया टारगेट, कहा- ‘किसी की आंख में देखने की हिम्मत नहीं है’
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वाइल्ड कार्ड एंट्री पर ट्रोल होने पर शहबाज बदेशा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘अगर मेरी बहन की वजह से शो मिला है तो इसमें बुरा क्या है?’