EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दर्शन कुमार ने ‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 2-3 महीने के अंदर


The Family Man 3 Release: द फैमिली मैन 3 का फैंस पिछले दो सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब आखिरकार इस मच अवेटेड सीरीज की रिलीज को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. मनोज बाजपेयी (श्रीकांत तिवारी), प्रियामणि, शारिब हाशमी और दर्शन कुमार स्टारर इस जासूसी थ्रिलर को राज और डीके डायरेक्ट कर रहे हैं. फ्रैंचाइजी में मेजर समीर का किरदार निभाने वाले दर्शन कुमार ने सीरीज की रिलीज का खुलासा किया है.

कब और कहां रिलीज होगी द फैमिली मैन 3?

दर्शन कुमार ने जूम के साथ खास बातचीत में कहा, “द फैमिली मैन 3 बहुत जल्दी आने वाली है. 2-3 महीने के अंदर रिलीज हो जाएगी. इस बार मेजर समीर दर्शकों को चौंका देंगे.”

यानी साफ है कि यह सीरीज 2025 के अंत से पहले Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी

मेजर समीर का बड़ा सरप्राइज

सीजन 2 में जहां मेजर समीर (दर्शन कुमार) ने भारत के खिलाफ खतरनाक साजिश रची थी, वहीं इस बार उनका किरदार और भी बड़ा धमाका करने वाला है. खुद दर्शन ने कहा कि मेजर समीर मास्टरमाइंड बनकर सबको चौंका देंगे.

नए चेहरे भी होंगे शामिल

इस बार जयदीप अहलावत और निमरत कौर जैसे दमदार कलाकार फ्रैंचाइजी में एंट्री कर रहे हैं. दर्शन ने कहा, “कमाल के दो नए चेहरे जुड़े हैं, तो और भी मजा आने वाला है.”

इसके अलावा इस सीजन में शरद केलकर, गुल पनाग, संदीप किशन, जुगल हंसराज, श्रेया धनवंतरी और सीमा बिस्वास भी नजर आएंगे.

पहला लुक वीडियो ने बढ़ाया उत्साह

27 जून को Amazon Prime Video ने शो का फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज किया था. इसमें श्रीकांत (मनोज बाजपेयी) और सुचित्रा (प्रियामणि) ट्रेन में सफर करते दिखते हैं. एक सहयात्री उनसे पेशा पूछता है तो श्रीकांत कहते, “मैं रिश्तों और जीवन का काउंसलर हूं.” इसके बाद धमाकेदार एक्शन, पीछा और रोमांच से भरपूर सीन नजर आते हैं.

यह भी पढ़े: Krrish 4: ऋतिक की ‘कृष 4’ की रिलीज पर राकेश रोशन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगले साल के मिड तक