Dhamaal 4: अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘धमाल-4’ का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं. अब फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आ चुका है. मेकर्स ने इसकी शूटिंग पूरी कर ली है और साथ ही रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है. यही नहीं फिल्म के कंफर्म स्टार कास्ट की भी जानकारी दी गई है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स.
अजय देवगन ने मजेदार अंदाज में दी जानकारी
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक अखबार की कटिंग शेयर की, जिसमें लिखा था, ‘धमाल टाइम्स ब्रेकिंग न्यूज’. इसमें फिल्म की पूरी कास्ट की तस्वीरें भी थीं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “आज की ताजा खबर आपके लिए लेकर आ रहे हैं, वो गैंग जो अब जल्द ही लूटने आ रहे हैं आपका दिल और दिमाग. धमाल-4 ईद 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”
टी-सीरीज ने भी किया कन्फर्म
टी-सीरीज ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, “ये स्वाइप करते-करते आप कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंच सकते हो, पर क्या करें? खबर ही ऐसी है. ‘धमाल-4’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब मजेदार धमाल शुरू होगा! मिलते हैं ईद 2026 में.”
धमाल 4 की स्टार कास्ट
‘धमाल-4’ में अजय देवगन और रितेश देशमुख के साथ कई बड़े और नए चेहरे नजर आएंगे. इनमें अरशद वारसी, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पटकर और रवि किशन शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं. यह मूवी टी-सीरीज, देवगन फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाई जा रही है. इसके प्रोड्यूसर अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक हैं.
यह भी पढ़े: Baaghi 4 Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन ‘बागी 4’ की नैया डूबी, फिल्म ने चिल्लर में किया बिजेनस