EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘भौजी हमार देवी भईया भगवान’ का इमोशनल ट्रेलर वायरल, रिश्तों की हकीकत झकझोर देगी


Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा की नई फिल्म ‘भौजी हमार देवी भईया भगवान’ का दिल छू लेने वाला ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 5 सितंबर को रिलीज हुए इस ट्रेलर को महज दो दिनों में ही 7 लाख 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स.

यहां देखें ट्रेलर-

झकझोर देने वाली कहानी

फिल्म की कहानी बेहद इमोशनल और सोचने पर मजबूर करने वाली है. इसमें दिखाया गया है कि भाभी और भैया के कोई संतान नहीं है. ऐसे में भाभी अपने दोनों देवरों को बच्चों की तरह पालती है. उनकी पढ़ाई-लिखाई के लिए भैया-भाभी अपनी जमीन बेच देते हैं और बैंक से कर्ज भी लेते हैं.

दोनों देवर अपनी भाभी को मां की तरह मानते हैं और अपने भाई को भगवान की तरह पूजते हैं. लेकिन शादी के बाद हालात बदल जाते हैं. देवरानियों को जेठानी बिल्कुल भी पसंद नहीं आती और वे अपने पतियों को शहर ले जाने के लिए राजी कर लेती हैं. बाद में जेठानी को शहर में नौकर कहकर बेइज्जत किया जाता है. इस बीच पति की तबीयत बिगड़ जाती है और दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो जाती है। भाभी अपमान और दुख से टूटकर जहर खा लेती हैं. अंत में एक ही घर से दो अर्थियां उठती हैं और यह दृश्य सभी को भीतर तक झकझोर देता है.

स्टार कास्ट और मेकिंग

इस फिल्म में संजना पांडेय, शिवम तिवारी, प्रेम सिंह, प्रशांत सिंह, खुशी झा, ज्योति मिश्रा और अनु ओझा अहम किरदार निभा रहे हैं.

  • कॉन्सेप्ट: संदीप सिंह
  • डायरेक्टर: इश्तियाक शेख बंटी
  • राइटर: सकील नियाजी

यह फिल्म समाज में रिश्तों के बदलते मायने और पारिवारिक बंधनों की संवेदनशील कहानी को बड़े पर्दे पर पेश करती है.

यह भी पढ़े: Khesari Lal Yadav New Song Kishmish: खेसारी-नीलम गिरी की रोमांटिक जोड़ी ने मचाया धमाल, ‘किशमिश’ से लुटा फैंस का दिल