Baaghi 4 Worldwide Collection: ए. हर्षा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बागी 4’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की. इसका सीधा सामना ‘द बंगाल फाइल्स’ से है, जबकि परम सुंदरी, वश 2, लोकाह चैप्टर वन और कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स जैसी फिल्मों से भी मुकाबला मिल रहा है. चलिए आपको बताते हैं कि वर्ल्डवाइड मूवी ने कितनी कमाई कर ली.