Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हमेशा अपने ड्रामे और ट्विस्ट की वजह से सुर्खियों में रहता है. लेकिन इस बार का ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड बाकी एपिसोड्स से अलग और ज्यादा गरमागर्म रहा. हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ, जिसमें शो के कंटेस्टेंट और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक पर होस्ट सलमान खान ने कड़ी फटकार लगाई. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि सलमान ने किसी कंटेस्टेंट की क्लास लगाई हो, लेकिन इससे ये साफ होता है कि इस बार वह किसी भी कंटेस्टेंट को बख्शने वाले नहीं हैं.
सलमान का सख्त अंदाज
प्रोमो में उन्होंने अमाल से सीधे सवाल करते हुए कहा कि “आप यहां गेम खेलने आए हैं या सिर्फ सोने के लिए?” सलमान का गुस्सा इस बात पर था कि अमाल अब तक शो में ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आए. वो घर के कामकाज और टास्क्स से दूरी बनाकर रखते हैं और ज्यादातर समय आराम करते हुए दिखते हैं. सलमान ने अमाल को ये भी कहा कि बिग बॉस के इतने लंबे इतिहास में उन्होंने कभी भी किसी कंटेस्टेंट को इतना आलसी नहीं देखा. यह सुनकर घर का माहौल पूरी तरह से बदल गया और बाकी कंटेस्टेंट्स भी सन्न रह गए.
बाकी घरवालों को भी मिली चेतावनी
सिर्फ अमाल ही नहीं, सलमान ने बाकी सदस्यों की भी क्लास लगाई. उन्होंने गौरव खन्ना, अशनूर कौर, आवेज दरबार और नगमा को भी चेताया कि शो में एक्टिव रहना बेहद जरूरी है. घर में कई लोग आलसी नजर आते हैं, जो शो की असली खेल को बिगाड़ रहा है. हालांकि सलमान का गुस्सा सबसे ज्यादा अमाल पर ही दिखा. उन्होंने कहा कि बिग बॉस का मकसद यह है कि लोग अपनी असली शख्सियत और ताकत को सामने लाएं. दर्शक भी उन्हीं को पसंद करते हैं जो पूरे दम के साथ खेलते हैं. लेकिन अब तक अमाल खुद को साबित नहीं कर पाए है.
आगे का सफर मुश्किल?
सलमान की फटकार के बाद अगर अमाल मलिक ने अब भी अपने रवैये में बदलाव नहीं किया, तो उनका बिग बॉस का सफर जल्द खत्म हो सकता है. इस शो में टिकने के लिए सिर्फ पॉपुलर चेहरा होना काफी नहीं है, बल्कि हर टास्क, हर बहस और हर पल में अपनी मौजूदगी दर्ज करानी पड़ती है. दर्शकों को अब उम्मीद है कि सलमान के डांटने के बाद अमाल अपने गेम पर फोकस करेंगे और घर के बाकी सदस्यों की तरह एक्टिव नजर आएंगे क्योंकि बिग बॉस में वही खिलाड़ी फैंस का दिल जीतते हैं, जो पूरी ईमानदारी और जोश के साथ खेलते हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद से माफी मांगना तान्या मित्तल की थी स्ट्रेटजी, खाने को लेकर जीशान और बसीर ने किया हाई-वोल्टेज ड्रामा
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के Ex बॉयफ्रेंड और ये स्टार लेंगे वाइल्ड कार्ड एंट्री, इस हफ्ते कौन होगा घर से बेघर? जानें यहां