EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कुनिका सदानंद से माफी मांगना तान्या मित्तल की थी स्ट्रेटजी, खाने को लेकर जीशान और बसीर ने किया हाई-वोल्टेज ड्रामा


Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में कल का एपिसोड ड्रामा, इमोशन्स और स्ट्रैटेजी से भरपूर रहा. घर के कंटेस्टेंट्स के बीच गुटबाजी, नाराजगी और गेम प्लान की चर्चा खूब देखने को मिली. जहां एक ओर तान्या मित्तल ने कुनिका सदानंद से माफी मांगने की असली वजह का खुलासा किया, वहीं दूसरी तरफ फरहाना भट्ट का गुस्सा पूरे घर में हंगामा करता दिखा.

तान्या मित्तल का गेम प्लान

एपिसोड की शुरुआत में ही तान्या मित्तल चर्चा का विषय बन गई. उन्होंने नीलम गिरी से बातचीत में बताया कि उन्होंने कुनिका सदानंद से माफी गेम के लिए मांगी थी. तान्या ने कहा, “अगर हमारा ग्रुप टूट जाएगा तो हम कमजोर हो जाएंगे, इसलिए मैंने सॉरी बोल दिया ताकि मामला वहीं खत्म हो जाए.” तान्या का कहना था कि कुनिका किसी की सुनती ही नहीं, ऐसे में बहस को लंबा करने का कोई फायदा नहीं था.

नेहल और फरहाना का गुस्सा

इस बीच, नेहल चुडासमा और फरहाना भट्ट भी खासा नाराज दिखी क्योंकि अभिषेक बाजाज ने एक टास्क में फरहाना को उठाया, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होंने कैप्टन बसीर अली को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने फरहाना का साथ नहीं दिया. दूसरी ओर, बसीर ने कहा कि नेहल सिर्फ नतालिया को भड़काने की कोशिश कर रही थी. इसके बाद फरहाना ने कहा कि अगर कैप्टन बसीर ने अभिषेक को सजा नहीं दी, तो वो घर के किसी काम में हिस्सा नहीं लेंगी.

खाने पर बड़ा हंगामा

इसके बाद कुनिका सदानंद ने जीशान, गौरव और अभिषेक से कहा कि जब तक सारी पूरियां तलकर तैयार हो जाएंगी, तब खाना शुरू करे. इस बात से जीशान नाराज हो गए और उन्होंने खाना खाने से इंकार कर दिया. बसीर ने कुनिका पर सवाल उठाया तो मामला और बिगड़ गया. जीशान और कुनिका के बहस के बीच तान्या और नीलम ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन माहौल शांत नहीं हुआ. इसी बहस के बीच तान्या और बसीर में भी टकराव हो गया, जहां तान्या रो पड़ी. हालांकि अंत में आवेज ने नागमा को उनके बर्थडे पर सबके सामने प्रपोज किया, जिससे घर का माहौल हल्का कर दिया.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के Ex बॉयफ्रेंड और ये स्टार लेंगे वाइल्ड कार्ड एंट्री, इस हफ्ते कौन होगा घर से बेघर? जानें यहां

ये भी पढ़ें: TRP Report Week 34: अनुपमा का जलवा बरकरार, बिग बॉस 19 ने खोला खाता, TRP लिस्ट में मची हलचल