EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

टाइगर श्रॉफ या मिथुन चक्रवर्ती, ओपनिंग डे पर कौन हिट कौन फ्लॉप, देखें कलेक्शन


Baaghi 4 Vs The Bengal Files Box Office Collection Day 1: इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. जहां एक तरफ टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार एक्शन फिल्म बागी 4 है, वहीं दूसरी तरफ विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित राजनीतिक ड्रामा द बंगाल फाइल्स है. दोनों ही मूवीज को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिले. हालांकि सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने दोनों की कहानी को काफी ज्यादा पसंद किया.

बागी 4 वर्सेज द बंगाल फाइल्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ओपनिंग डे पर बागी 4 ने बढ़त बना ली है और द बंगाल फाइल्स को पछाड़ दिया. जहां अभी तक के आंकड़े के मुताबिक बागी 4 ने 6.74 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं द बंगाल फाइल्स काफी पीछे चल रही है और यह अब तक 1 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. इसने महज 0.84 करोड़ कमाए.

बागी 4 वर्सेज द बंगाल फाइल्स के बारे में

दोनों फिल्मों की थीम और स्टारकास्ट काफी अलग हैं. बागी 4 एक एक्शन से भरपूर और खून से लथपथ कहानी है, जबकि द बंगाल फाइल्स इतिहास के उस दर्दनाक अध्याय को सामने लाती है, जिसने बंगाल को हिलाकर रख दिया था. बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, हरनाज़ कौर संधू और सोनम बाजवा नजर आ रहे हैं. वहीं, द बंगाल फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कलाकार हैं.

बागी 4 वर्सेज द बंगाल फाइल्स की कहानी

बागी 4 की कहानी काफी ज्यादा इमोशनल है. फिल्म का हीरो रॉनी एक भयानक रेल दुर्घटना में बच जाता है, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ जाती है. वह वह हकीकत और भ्रम के बीच फंस जाता है. वहीं दूसरी ओर, द बंगाल फाइल्स 1940 के दशक के दंगों और नोआखली हिंसा को दर्शाती है.

यह भी पढ़ें- The Conjuring Last Rites Box Office Day 1: द कॉन्ज्यूरिंग के आगे बागी 4-द बंगाल फाइल्स ने टेके घुटने, ओपनिंग डे पर किया इतना कलेक्शन