EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

खाने को लेकर बढ़ा बवाल, कुनिका सदानंद और जीशान कादरी में जमकर तकरार


Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का ड्रामा हर दिन नए मोड़ पर पहुंच रहा है. इस बार झगड़े का सबसे बड़ा कारण बना है खाना और राशन. जहां पिछले सीजन में हफ्ते के अंत में राशन खत्म होने पर हंगामा होता था, वहीं इस बार पहले ही दिन से हर रोज खाने को लेकर झगड़े हो रहे हैं. आइए बताते हैं अब जारी किए गए नए प्रोमो में क्या कुछ खास हुआ है.

कुनिका ने गौरव-जीशान की प्लेट से वापस लिया खाना

नए प्रोमो में दिखाया गया कि तानिया मित्तल रसोई में खाना बना रही थीं और गौरव खन्ना व जीशान कादरी अपनी प्लेट में पूरियां निकाल रहे थे. तभी कुनिका सदानंद आती हैं और दोनों से खाना वापस रखने को कहती हैं. गौरव और जीशान उनकी बात मानकर खाना वापस रख देते हैं. इसी दौरान जीशान तंज कसते हैं, “हम फकीर की प्लेट से भी खाना नहीं निकालते.”

जीशान भड़के, कुनिका रो पड़ीं

इसके बाद कुनिका और जीशान के बीच जमकर बहस हुई. जीशान गुस्से में बोले, “आप प्रिंसिपल हैं? ट्रस्टी हैं? क्या हम यहां स्कूल के बच्चे हैं? अभी समझाता हूं कि ऊंगली किसे बोलते हैं.” उनकी तीखी बातों के बाद कुनिका आंसुओं में टूट गईं और कैमरे पर फूट-फूटकर रोती नजर आईं.

घर में नई दरारें

कुनिका के आंसुओं के बाद मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. इस मुद्दे पर बसीर अली ने तानिया मित्तल से सवाल-जवाब किए. वहीं, यह बहस अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच भी टकराव की वजह बन गई. फरहाना ने जब बसीर का पक्ष लिया, तो अमाल उनपर बीच में बोलने के लिए भड़क गए.

आज के एपिसोड में ‘बिग बॉस 19’ के घर में खाना, आंसू और आरोपों से भरा हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़े: Baaghi 4 को लेकर को-स्टार अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- फुल ऑन एक्शन वाला हंगामा