EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

थिएटर के बाद ओटीटी पर धमाका करने आ रही रजनीकांत की कुली, जानें कब और कहां होगी रिलीज


Coolie OTT Release: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कूली’ का ओटीटी पर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. हालांकि अब इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म के रिलीज को लेकर ऑफिशियली ऐलान कर दिया है कि यह फिल्म 11 सितंबर 2025 से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के 240 से ज्यादा देशों में एक साथ रिलीज की जाएगी.

किन भाषाओं में होगी उपलब्ध?

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने यह जानकारी दी है कि फिल्म को सबसे पहले तमिल भाषा में रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा दर्शकों को तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में डब वर्जन भी देखने को मिलेंगे. हालांकि, फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. हिंदी डब के बारे में प्राइम वीडियो ने फिलहाल कोई भी अपडेट नहीं दिया है. 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने 21 दिन में 282.45 करोड़ रुपए बटोर लिए है और वर्ल्डवाइड 510 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है.  

कहानी की झलक

‘कूली’ की कहानी विशाखापट्टनम के डॉकयार्ड पर बनी है. इसमें रजनीकांत ‘देवा’ नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो पहले एक साधारण कूली हुआ करता था. लेकिन जब उसे एक खतरनाक स्मगलिंग गैंग का सच पता चलता है, तो वह विद्रोही बन जाता है. देवा की लड़ाई तब और भी गहरी हो जाती है जब उसके सबसे करीबी दोस्त की संदिग्ध मौत का राज सामने आता है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, देवा को कई चौंकाने वाले सच का पता चलता है. 

क्यों है फिल्म खास?

‘कूली’ को लेकर मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म दर्शकों को एक जबरदस्त एक्शन और इमोशन का मिक्स अनुभव देगी. फिल्म में रजनीकांत का वही दमदार अंदाज देखने को मिलेगा, जिसके लिए फैंस उन्हें चाहते हैं. साथ ही नागार्जुन और बाकी कलाकारों की मौजूदगी इसे और मजेदार बना देगी. डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने ही इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है, जिसमें रजनीकांत और नागार्जुन के अलावा सौबिन, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज, आमिर खान, रचिता राम और पूजा हेगड़े जैसे कलाकार नजर आयेंगे.

ये भी पढ़ें: OTT Regional Trend: देसी कहानियों से विदेशी सीरीज तक, दुनियाभर में ओटीटी पर छाया रीजनल कंटेंट का जादू

ये भी पढ़ें: Top Web Series on Amazon Prime: रोमांस से थ्रिलर तक, अमेजन प्राइम पर धमाल मचा रही है ये वेब सीरीज, देखें लिस्ट