Param Sundari Box Office Records: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ अपनी रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. म्यूजिकल लव स्टोरी और बेहतरीन गानों की वजह से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. इस बीच इसने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आइए बताते हैं पूरी रिपोर्ट.
परम सुंदरी का छठे दिन (बुधवार) का कलेक्शन
Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के छठे दिन 2.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसके साथ ही ‘परम सुंदरी’ की 6 दिनों की कुल कमाई 37.10 करोड़ रुपये हो गई है.
फिल्म की दिनवार कमाई (Day Wise Collection)
- Day 1 (शुक्रवार): 7.25 करोड़
- Day 2 (शनिवार): 9.25 करोड़
- Day 3 (रविवार): 10.25 करोड़
- Day 4 (सोमवार): 3.25 करोड़
- Day 5 (मंगलवार): 4.25 करोड़
- Day 6 (बुधवार): 2.85 करोड़
कुल कमाई (6 दिन): 37.10 करोड़
जाह्नवी कपूर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘परम सुंदरी’
कमाई में उतार-चढ़ाव के बावजूद ‘परम सुंदरी’ ने जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (35.14 करोड़) को पछाड़ दिया है और यह उनकी तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसर बन गई है.
जाह्नवी कपूर की टॉप फिल्म्स
- देवरा – 292.71 करोड़
- धड़क – 73.52 करोड़
- परम सुंदरी – 37.10 करोड़ (6 दिन तक)
चेन्नई एक्सप्रेस से तुलना पर क्या बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा?
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस तुलना को पॉजिटिव रूप से लिया. उन्होंने कहा, “हमें इस तुलना से कोई दिक्कत नहीं है, मुझे लगता है कि ये एक तारीफ ही है. मुझे वो फिल्म बहुत पसंद है और मैं रोहित शेट्टी की फिल्मों का फैन हूं. लोग कुछ चीजों को उनसे जुड़ी पुरानी यादों के कारण याद रखते हैं, हालांकि मुझे नहीं लगता कि दोनों फिल्में एक जैसी हैं. शाहरुख सर ने दिल्ली के किसी शख्स का किरदार नहीं निभाया था और वो केरल में नहीं थे. जाह्नवी फिल्म में आधी मलयालम और आधी तमिलियन का किरदार निभा रही हैं, लेकिन इससे तुलना होना बिल्कुल एक तारीफ की तरह है.”
यह भी पढ़े: Baaghi 4 Advance Booking: ओपनिंग में बॉक्स ऑफिस की ‘बागी’ बनेगी टाइगर श्रॉफ की फिल्म, एडवांस बुकिंग रिपोर्ट में खुले पत्ते