EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

वर्ल्डवाइड सैयारा ने 7 हफ्तों में कमाए इतने करोड़, तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड, बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म


Saiyaara Final Box Office Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा ने ब्लॉकबस्टर कमाई की. रिलीज के सात हफ्ते बाद अब इसका वर्ल्डवाइड थियेटर रन फाइनली खत्म हो गया है. रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा ने अपने प्रदर्शन के दौरान कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े. हालांकि यह 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने में नाकमयाब रही. इसके बावजूद यह साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैयारा ने सिनेमाघरों में 48 दिन बिताए और भारत में 329.25 करोड़ की कमाई की. यह घरेलू बाजार में 14वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने सलमान खान की सुल्तान (300 करोड़), संजय लीला भंसाली की पद्मावत (302 करोड़) और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 (260 करोड़) जैसी कुछ पिछली दिग्गज मूवीज को पीछे छोड़ दिया है.

सैयारा ने इन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा

विदेशों में भी, सैयारा ने 19.5 मिलियन डॉलर की कमाई की, जो किसी भी गैर-सुपरस्टार हिंदी फिल्म के लिए एक अच्छी संख्या है. वर्ल्डवाइड रोमांटिक ड्रामा ने 570 करोड़ की कमाई की, जिससे यह “छावा” के बाद साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. इसने हाल ही में आई हिट फिल्मों जैसे डंकी (455 करोड़), टाइगर जिंदा है (558 करोड़), और ब्रह्मास्त्र (431 करोड़), 3 इडियट्स (460 करोड़) और चेन्नई एक्सप्रेस (422 करोड़) जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.

सैयारा के बारे में

मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी की ओर से निर्मित, सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली. यही वजह है कि इसने काफी शानदार कलेक्शन किया. इसमें राजेश कुमार, वरुण बडोला, शाद रंधावा, गीता अग्रवाल शर्मा, आलम खान और शान ग्रोवर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Highlights: मचा कैप्टेंसी टास्क में हंगामा, मृदुल तिवारी हुए घायल, जानें कौन बना नया कैप्टन?