EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रजनीकांत की ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर ढेर, बजट 400 करोड़, जानें अबतक का रिपोर्ट कार्ड


Coolie Box Office Collection Day 22: सुपरस्टार रजनीकांत, श्रुति हासन और नागार्जुन स्टारर एक्शन-थ्रिलर ‘कुली’ ने 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनकर रिकॉर्ड कायम किया था. रिलीज के पहले दिन ही इसने 65 करोड़ रुपये कमा लिए थे. पहले हफ्ते में फिल्म का प्रदर्शन बेहतरीन रहा, लेकिन दूसरे हफ्ते से इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई. अब तीसरे हफ्ते के अंत तक फिल्म की कमाई लगभग थम चुकी है. ऐसे में रिलीज के 22वें दिन फिल्म ने कितना कमाया, आइए बताते हैं पूरी रिपोर्ट.

कुली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 22

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, कुली ने 22वें दिन 0.07 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं और फाइनल रिपोर्ट में बदलाव हो सकता है.

  • नेट कलेक्शन (इंडिया): 282.53 करोड़ रुपये
  • वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 510 करोड़ रुपये

कुली डे वाइज कलेक्शन

Coolie Box Office Collection Day 1: 65 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 2: 54.75 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 3: 39.5 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 4: 35.25 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 5: 12 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 6: 9.5 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 7: 7.5 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 8: 6.15 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 9: 6.01 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 10: 11.51 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 11: 11.35 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 12: 2.52 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 13: 3.66 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 14: 4.85 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 15: 2.4 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 16: 1.7 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 17: 2.8 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 18: 3.1 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 19: 1.1 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 20: 1.3 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 21: 1.01 करोड़
Coolie Box Office Collection Day 22: 0.07 करोड़

Coolie Box Office Total Collection: 282.53 करोड़

क्या 600 करोड़ तक पहुंचेगी फिल्म?

‘कुली’ का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वर्ल्डवाइड इसने 510 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन अब गिरते कलेक्शन को देखते हुए 600 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल लग रहा है.

यह भी पढ़े: Baaghi 4 Advance Booking: ओपनिंग में बॉक्स ऑफिस की ‘बागी’ बनेगी टाइगर श्रॉफ की फिल्म, एडवांस बुकिंग रिपोर्ट में खुले पत्ते