EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अभीरा-अरमान के शो में आएगा 15 साल का लीप, हिलाकर रख देगा लेटेस्ट अपडेट


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap: ये रिश्ता क्या कहलाता है टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है, जो अपने पारिवारिक ड्रामा, रोमांस और इमोशनल कहानी से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. पिछले कुछ वर्षों में, इस डेली सोप ने कई पीढ़ियों के उतार-चढ़ाव देखे. हिना खान और करण मेहरा के दौर से लेकर आज के मुख्य किरदार समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित तक, यह शो टाइम जंप के लिए जाना जाता है. हाल ही में सात साल का लीप आया था. अब, खबरों की मानें तो निर्माता एक और लीप की तैयारी कर रहे हैं, जो कहानी का रुख पूरी तरह से बदल सकता है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में 15 साल का लीप आएगा?

टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ आने वाले महीनों में 15 साल का बड़ा लीप लेने वाला है. जिसके बाद कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी. माना जा रहा है कि कई नए स्टार्स की एंट्री भी होगी. हालांकि निर्माताओं या कलाकारों की ओर से अभी तक इसकी कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरो पर है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप की खबरों पर क्या बोले नेटिजन्स

ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने वाली खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर मिक्स रिसपांस मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा, “भाई इससे अच्छा बंद कर दो, कब तक एक ही कहानी चलाओगे?” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “कितनी अच्छी कहानी चल रही है, लेकिन अभीरा को जेल में डाल दिया. तो फिर न ही चलाओ.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब थोड़े ही दिनों बाद अगला अध्याय जुड़ेगा. बस करो, अभिमान को एक करो फिर लीप लेना.”

ये रिश्ता क्या कहलाता है की लेटेस्ट कहानी

ये रिश्ता क्या कहलाता है के ताजा एपिसोड में, दर्शक अभीरा को जेल में देखते हैं. जेल की वजह से उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उसे अपनी बेटी मायरा की भी याद आ रही है. अरमान भी पूरी तरह से सदमें में आ गया है. उसे लगता है कि उसकी वजह से ही अभीरा जेल में है. इधर गीतांजलि अपने पति को रिझाने की पूरी कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए मेहमान की हुई एंट्री, असित कुमार मोदी ने दया भाभी की वापस की कामना की