EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

टाइगर श्रॉफ की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, ब्लॉकबस्टर एक्सपीरियंस देगा हर सीन


Baaghi 4 First Review: टाइगर श्राफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा स्टारर बागी 4 सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और दर्शक धड़ाधड़ टिकट खरीद रहे हैं. यह फिल्म दमदार एक्शन, ड्रामा और इमोशन का वादा करती है. इसमें टाइगर रॉनी के रूप में वापसी कर रहे हैं. संजय दत्त खतरनाक विलेन की भूमिका निभाएंगे. वहीं सोनम बाजवा और हरनाज संधू ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आ रही है. अब मूवी का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है.

बागी 4 का शुरुआती रिव्यू आया सामने

अभिनेता से समीक्षक बने कुलदीप गढ़वी ने सोशल मीडिया पर बागी 4 का रिव्यू शेयर किया और इसे ‘बेहद रोमांचक और इलेक्ट्रिफाइंग’ बताया. उन्होंने लिखा, “जिस तरह से इसमें एक्शन, रोमांच और ड्रामा का मिश्रण है, वह एक अलग ही स्तर का है. टाइगर श्रॉफ पूरी तरह से बीस्ट के अवतार में दिख रहे हैं, यह सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं बल्कि डेडली अवतार है.”

ब्लॉकबस्टर एक्सपीरियंस देता है बागी 4

उन्होंने आगे कहा, 2 घंटे 30 मिनट की फिल्म इतनी जबरदस्त है कि ये आपको स्क्रीन से एक मिनट के लिए भी उठने नहीं देगी. शुरू से अंत तक हर सीन फुल ऑन ब्लॉकबस्टर एक्सपीरियंस देता है. रॉनी के रोल में टाइगर चमक रहे हैं, लेकिन इस बार लेवल काफी बढ़ गया है, जो दर्शकों को इमोशनल कर देगा. रॉनी एक भयानक रेल दुर्घटना से बच जाता है, लेकिन खुद को भाग्यशाली महसूस करने के बजाय, वह अपराधबोध और उदासी से भर जाता है. वह धीरे धीरे खुद को बर्बाद करना शुरू कर देता है. क्रिटिक्स ने इसे 4 स्टार दिए.

Baaghi 4 Movie Review
Baaghi 4 first review: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, ब्लॉकबस्टर एक्सपीरियंस देगा हर सीन 3

बागी 4 में मौजूद हैं ये स्टार्स

बागी 4 में मुख्य कलाकार के अलावा श्रेयस तलपड़े, उपेंद्र लिमये, सौरभ सचदेवा, शीबा आकाशदीप साबिर और महेश ठाकुर जैसे अन्य कलाकार भी सहायक भूमिकाओं में हैं. दिलचस्प बात यह है कि बागी 4 हॉलीवुड की बड़ी फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स और विवेक अग्निहोत्री निर्देशित द बंगाल फाइल्स के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जिससे बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें- Param Sundari Box Office Records: वर्ल्डवाइड परम सुंदरी ने कमाए 50 करोड़, इन 2 फिल्मों के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर